सलाबतपुरा : परमार्थी कार्य कर मनाया सांई जी का ‘पवित्र अवतार माह’

welfare work

साध-संगत ने 128 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन | Welfare Work

  • साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्यां में डटे रहने का लिया प्रण

सलाबतपुरा (बठिंडा)/सुखजीत मान/ सुरेन्द्रपाल/सुखनाम। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्ताना जी का (Welfare Work) पवित्र अवतार माह आज शाह सतनाम जी रूहानी धाम डेरा राजगढ़ सलाबतपुरा में पंजाब की साध-संगत की ओर से भारी उत्साह के साथ मनाया गया। चाहे ही गेहूं की बिजाई आखिरी दौर में होने के कारण किसान भाई खेतों में व्यस्त हैं परंतु इसके बावजूद गांवों व शहरों से हजारों की संख्या में साध-संगत पहुंची। नाम चर्चा दौरान कविराजों ने सांई जी के अवतार माह को समर्पित शब्द बोले। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकॉर्ड वीडियो के द्वारा पवित्र अनमोल वचनों को साध संगत ने स्क्रीनों के माध्यम से श्रद्धापूर्वक सुना।

साध-संगत पवित्र नारा लगाकर दी पवित्र अवतार माह की बधाई

इस मौके 128 जरूरतमंदों को घरेलू प्रयोग का राशन भी बांटा गया। साध-संगत की ओर से एक दूसरे को पवित्र नारा लगाकर पवित्र अवतार माह की बधाई दी गई। साध संगत की सुविधा के लिए पंजाब के जिम्मेवार सेवादारों की तरफ से पुख़्ता प्रबंध किए गए थे। इस मौके साध-संगत को संबोधित करते डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाईस चेयरमैन जगजीत सिंह इन्सां ने पवित्र अवतार माह की बधाई देते गांवों, ब्लॉकों, जिलों व स्टेट सहित डेरा सच्चा सौदा में होती नाम चर्चा में तय समय से पहले पहुंचने की अपील की।

जिम्मेवार सेवादार मोहन लाल इन्सां ने बेपरवाह शाह मस्ताना जी के पवित्र अवतार माह संंबंधी पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी के पवित्र अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। इन अनमोल वचनों के अंतर्गत साध-संगत ने हाथ खड़े कर डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर अमल करते रहने और मानवता भलाई के कार्यांे में हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का प्रण दोहराया।

नामचर्चा में हजारों की तादाद में पहुंची साध-संगत | Welfare Work

इस मौके सत ब्रह्मचारी सेवादार सुखदेव सिंह इन्सां, 45 मैंबर पंजाब जोरा सिंह इन्सां, जीत सिंह इन्सां, गुरदेव इन्सां, गुरमेल इन्सां, हरचरन इन्सां, हरिन्दर इन्सां, सेवक इन्सां, यशवंत इन्सां, बलजिन्दर इन्सां, जसवीर इन्सां, गुरजीत इन्सां, नानक इन्सां, साध-संगत राजनीतिक विंग राम सिंह चेयरमैन इन्सां, राम करन इन्सां, उधम सिंह भोला इन्सां, बलराज इन्सां, 45 मैंबर यूथ रणजीत इन्सां, प्यारा इन्सां, दविन्दर इन्सां, सन्दीप इन्सां, पिरथी इन्सां, बूटा सिंह इन्सां, नेशनल मैंबर यूथ गुरचरन कौर इन्सां, उषा इन्सां, 45 मैंबर पंजाब बहन अमरजीत इन्सां, माधवी इन्सां, इंद्रजीत इन्सां, बिमला इन्सां, रणजीत इन्सां, कुलदीप इन्सां, सुनीता इन्सां, संतोष इन्सां, परमजीत इन्सां, सुखवंत इन्सां, सरोज इन्सां, जसविन्दर इन्सां, सुरिन्दर इन्सां, सुखविदर कौर इन्सां, सुखविन्दर इन्सां, रिम्पी इन्सां, विनोद इन्सां अमरजीत इन्सां आदि भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी। इस मौके नाम चर्चा की कार्यवाही साध-संगत राजनीतिक विंग मैंबर शिन्दरपाल इन्सां व मास्टर मेहर सिंह इन्सां ने संयुक्त रूप में चलाई।

‘भूखे हां पिता जी असीं तुहाडे ही प्यार दे’ शब्द पर झूमी साध संगत | Welfare Work

नाम चर्चा दौरान जब स्क्रीनों पर पूूज्य गुरू जी की ओर से अपने पवित्र मुखारविंद में से गाया गया शब्द‘भूखे हां पिता जी असीं तुहाडे ही प्यार दे’ चलाया गया तो पंडाल में मौजूद साध -संगत झूम उठी। इस मौके हर उम्र वर्ग के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।