गुलाब कौर इन्सां का पार्थिव शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान

welfare work

लेकर कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है…. | Welfare Work

  • गांव त्यौना-पुजारिया में चौथा और ब्लॉक में हुआ 28वां शरीरदान

तलवंडी साबो(सच कहूँ न्यूज।)। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते स्थानीय ब्लॉक के (Welfare Work) गांव त्यौना-पुजारिया के सेवादार सुखवीर सिंह इन्सां व जगरूप सिंह इन्सां की माता गुलाब कौर इन्सां (70) पत्नी राम रखा के मरणोपरांत पार्थिव शरीर को तीर्थ शंकर मैडीकल रिसर्च सैंटर मुरादाबाद उत्तर-प्रदेश को दान किया गया। इस परिवार की ओर से पहले भी अपने एक बच्चे के मरणोंपरांत उसका शरीरदान किया गया था। गुलाब कौर इन्सां का गांव में चौथा और ब्लॉक में 28वां शरीरदान है।

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव त्यौना-पुजारिया की गुलाब कौर इन्सां ने जीते-जी डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए मानवता भलाई के कार्य की कड़ी में शरीरदान व नेत्रदान करने के फार्म भरे हुए थे। बीते दिनों जब गुलाब कौर इन्सां का देहांत हो गया तो उसके प्रण को पूरा करते उनके बेट जगरूप सिंह, रानी कौर, सुखवीर सिंह, परमजीत कौर, जगदेव सिंह, गुरजीत सिंह, परमजीत कौर, हरमन्दर सिंह, भोला सिंह सहित समूह इन्सां परिवार ने शंकर मैडीकल रिसर्च सैंटर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के अस्पताल में मैडीकल रिसर्च के लिए शरीरदान कर दिया।

  • अर्थी को कंधा देने की रस्म उनकी बेटियों सहित पारिवारिक सदस्यों ने निभाई।
  • शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनों ने बड़ी संख्या में
  • ‘माता गुलाब कौर इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाकर मृतक देह लेजाने वाली एंबुलेंस को रवाना किया।
  • मृत देह द्वारा डॉक्टर की शिक्षा ले रहे विद्यार्थी मानवीय शरीर बारे कोई
  • नयी रिसर्च करेंगे जो समूह समाज के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी।
  • उधर गांववासियों ने डेरा सच्चा सौदा के इस समाज भलाई कार्य की भरपूर प्रशंसा की।

इस मौके ब्लॉक भंगीदास सुखदेव सिंह, तरसेम सिह इन्सां, दीदार सिंह, हाकम सिंह, निरंजन सिंह, भोला सिंह इन्सां, गुरजंट सिंह, जगदेव गहलेवाला, चेता सिंह इन्सां, हरबंस सिंह, गुरजीत सिंह कुलविन्दर नथेहा, सुखमन्दर सिंह, सौरव इन्सां, चरनजीत सिंह, पूर्व सरपंच गुरजंट सिंह, सुरिन्दर, दीप, गरीबदास इन्सां व भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।