अपील : प्रशासनिक अधिकारी कुओं, गंगकैनाल और छप्पड़ों के मुंडेर बनाने का करवाए प्रबंध | Humanity
अबोहर(सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा)। बिना मुंडेर के बने कुएं आम लोगों और पशुओं के लिए खतरा (Humanity) साबित हो रहे हैं। क्षेत्र में कई जगह ऐसे कुएं बने हुए हैं जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। अधिकतर खेत और सड़कों के किनारे बने इन कुओं में गिरकर कई वन्य जीव काल के मुंह में समा चुके है। ताजा मामला गांव आजमवाला के एक खेत का है।
जहां खेत मे बने करीबन 8-10 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय को समय रहते डेरा सच्चा सौदा की विशेष टीम शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों द्वारा बचाया गया है। लोगों का कहना है कि इस तरह बने लोंगो की लापरवाही से यह गाय कुएं में गिरी जिसे रेस्क्यू कर एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया। हालांकि अब देखना होगा क्या प्रशासन अब कोई सख़्त कदम उठाएगा या यूं ही आंखे मूंदकर बैठा रहेगा।
वन्य जीवों ओर बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो चुके है बिना मुंडेर के बने कुएं
क्योंकि इस तरह की लापरवाही से कोई भी अन्य बड़ा हादसा घटित हो सकता है। इससे पूर्व भी इस तरह बगैर मुंडेर के बने कुओं ओर छप्पड़ों,गंगकैनाल इत्यादि से अनेकों वन्य जीवों ओर बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो चुका है। डेरा अनुयाई दया राम इन्सां ने बताया कि उन्हें गांव के गुरप्रीत सिंह द्वारा सूचना दी गई थी।
- तेरह नंबर कस्सी के पास किसी खेत में बने कुएं में गाय गिरी हुई है,
- जिस पर डेरा श्रद्धालु व गांववासियों ने पहुंचकर रेस्क्यू चलाया
- जो कि 1 घंटे तक चला, जिसमें चैन कुप्पी की सहायता से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
- इस मौके पर शमशेर सिंह, गुरपयार, सुखमंदर सिंह, दयाराम, नितेश, कश्मीर सिंह,
- गुरप्रीत मान, रत्नलाल, कृष्ण सिंह, धर्मु इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।