ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने जरूरतमंदों को बांटे गर्म कंबल | Welfare Work
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा ही मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहते हैं (Welfare Work) और 134 मानवता भलाई कार्य कर जरूरतमंदों की मदद में बढ़चढ़कर सहयोग कर रहे हैं, जिस कारण गणमान्यों द्वारा भी इन सेवादारों की भरपूर प्रशंसा की जा रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक मलोट के सेवादारों द्वारा गत देर रात्रि सर्दी के मौसम में ठुर-ठुर करते जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किये गये।
जानकारी देते जिम्मेवार रमेश ठकराल इन्सां, प्रदीप इन्सां, रोबिन गाबा इन्सां, सेवादार शंकर इन्सां, विक्की अरोड़ा इन्सां, विक्की फुटेला इन्सां, दीपक इन्सां, टीटा सचदेवा इन्सां व काली इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की पहली पातशाही शहनशाह शाह मस्ताना जी महाराज जी के पवित्र अवतार माह के अवसर पर गत रात्रि 11 बजे के बाद जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए गये हैं। इस अवसर पर सेवादारों द्वारा रेलवे स्टेशन, जीटी रोड़, रेलवे पुल के नीचे व नई अनाज मंडी में सड़कों को सोए हुए व्यक्तियों को करीब 40 नए कंबल वितरित किए गए हैं।
जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंज जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के दिखाए मार्ग पर चलते हुए साध-संगत अपनी हर खुशी मानवता भलाई के कार्य कर मनाती है, जिसके तहत यह गर्म कंबल भी पवित्र अवतार माह की खुशी में वितरित किए गए हैं ओर आगे से भी इस तरह के मानवता भलाई के कार्य बढ़चढ़कर जारी रहेंगे ओर जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे।
गणमान्यों ने की सेवादारों की प्रशंसा | Welfare Work
- भारत विकास परिषद् पंजाब साउथ के जनरल सचिव रजिंदर पपनेजा,
- ब्लॉक मलोट के कोआर्डीनेटर मनोज असीजा, समाजसेवी व अध्यापक यूनियन
- नेता वरिन्द्र बजाज, आजाद सेवा सोसायटी के अध्यक्ष कृष्ण मिड्डा, नगर कौंसिलर राजिन्द्र घगा ने भी
- इस कार्य की प्रशंसा की ओर कहा कि ब्लॉक मलोट के सेवादार हमेशा ही
- मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़कर अपना सहयोग देते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।