मैडीकल के विद्यार्थी करेंगे डॉक्टरी रिसर्च, बड़ी संख्या में साध -संगत ने दी अंतिम विदाई | Welfare Work
ठिंडा/रामपुरा फूल(अमित गर्ग )। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर अमल करते गांव राईयां के एक डेरा श्रद्धालु (Welfare Work) परिवार ने माता महेन्द्र कौर इन्सां के मरणोपरांत उनकी अंतिम इच्छा अनुसार उनका पार्थिव शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर मानवता भलाई का कार्य किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव राईयां के निवासी बलवीर सिंह इन्सां की पत्नी महेन्द्र कौर इन्सां अपनी श्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरणों में जा बिराजे।
आदेश मैडीकल अस्पताल को दान किया पार्थिव शरीर | Welfare Work
- मरणोपरांत उनके बेटे केसर सिंह ने अपनी माता की अंतिम इच्छा अनुसार मृत देह को
- पारिवारिक सदस्यों के साथ मिल कर ब्लॉक के जिम्मेवारों,
- शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों के नेतृत्व में
- उनकी मृत देह को आदेश मैडीकल अस्पताल और विज्ञान कॉलेज भुच्चो को दान कर दिया।
- मृत देह को फूलों के साथ सजायी एक वैन में लेजाया गया।
इस मौके पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों, शहर निवासियों, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में एकत्रित हुए गांववासियों ने काफिले के रूप में ‘शरीरदानी माता महेन्द्र कौर इन्सां अमर रहे’ के नारों के साथ अंतिम विदाई दी। इस मौके भंगीदास सतपाल इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, जगसीर इन्सां, जगराज इन्सां, प्रीतम इन्सां, उमकार इन्सां, लखवीर इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन /भाईयों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत और गांववासी उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।