हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हाल ही में राजस्थान सरकार की ओर से पंजाबी भाषा अकादमी (Punjabi Language Academy) की सदस्य नियुक्त की गई परमिन्द्र कौर चहल (Parminder Kaur Chahal) का शुक्रवार को कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की ओर से जंक्शन के सर्किट हाउस में अभिनंदन किया गया। प्रकोष्ठ की महिला कार्यकर्ताओं ने शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर परमिन्द्र कौर चहल का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी। Hanumangarh News
कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ का कार्यक्रम | Hanumangarh News
इस दौरान परमिन्द्र कौर चहल के पति ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हरदीप सिंह चहल के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, पीसीसी सचिव मनीष गोदारा व गुरमीत सिंह चंदड़ा का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ओबीसी वित्त आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) पवन गोदारा, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी, पार्षद प्रमिला सोनी आदि मौजूद थे। इस मौके पर हरदीप सिंह चहल ने कहा कि इस नियुक्ति के लिए वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद करते हैं।
वे इस पद की गरिमा को बनाए रखेंगे। ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है कि एक आम कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री की ओर से इस पद पर नियुक्त कर मौका दिया गया है। इस मौके पर गुरदीप चहल, संदीप सैनी, कर्मजीत, रविन्द्र सिंह, गुरलाल सिंह, रिछपाल मान, बूटासिंह आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: किसान आंदोलन के कारण रेल सेवाएं रद्द