Khabre Jara Hatke: दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान बनने की चाह, महज 10 साल की उम्र में उठाया 115 किलो का वजन

Weightlifting

नई दिल्ली (एजेंसी)। सोशल मीडिया पर कोई न कोई खबर (Khabre Jara Hatke) चर्चा का विषय बन जाता है। दरअसल, दुनिया ऐसे इन्सान भी होते है कि वह अपनी चाह में कुछ भी करवा बैठते हैं। जी हां! दुनिया में आपने कई टैलेंटेड बच्चों की कहानी सुनी होगी।

जिनके टैलेंट के बारे में जानकर दुनिया हैरान रह जाती है क्योंकि ये टैलेंटेड बच्चे दुनिया से बिल्कुल अलग होते हैं और इनके जैसा करना आम बच्चे तो छोड़िए बड़ों (Weightlifting) के बस की बात भी नहीं होती। ऐसा ही एक बच्चे की कहानी इन दिनों चर्चा में है क्योंकि इस बच्चे ने जो 10 साल की उम्र में किया वैसा करना नौजवानों के बस की बात भी नहीं है। यहां बात हो रही है ब्रिटेन के स्कूल ब्वॉय रोवन ओमैली की जो खुद 54 किलो के है लेकिन खुद से दोगुना भार उठाने की क्षमता रखते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।