सूडान में संघर्ष के दौरान मारे गये नागरिकों की संख्या 822 हुई | Khuni sanagharsh
खार्तूम (एजेंसी)। सूडान में सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच सशस्त्र संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर 822 हो गई है। सूडानी डॉक्टर्स यूनियन ने यह जानकारी दी। गैर सरकारी संगठन ‘डॉक्टर्स यूनियन’ ने एक बयान में कहा, “संघर्ष की शुरूआत के बाद से मरने वाले नागरिकों की संख्या 822 हो गयी है, जबकि 3,215 लोग घायल हुए हैं।” यूनियन ने बताया कि सबसे अधिक लोग राष्ट्रीय राजधानी खार्तूम, उत्तरी कोर्डोफन राज्य की राजधानी अल-ओबेद और पश्चिम दारफुर की राजधानी जिनीना में हताहत हुए हैं।
यह भी पढ़ें:– जब नपा कार्यालय में अचानक आ धमके राज्य मंत्री, कर्मचारियों में मचा हड़कंप
क्या है मामला | Khuni sanagharsh
चश्मदीदों ने बताया कि मंगलवार को सूडानी सेना और आरएसएफ लड़ाकों की इकाइयों के बीच खार्तूम के दक्षिण में जबरा इलाके और राजधानी के पूर्व में अकार्वीत, अल-ममौरा और अल-जेरैफ के इलाकों में संघर्ष हुआ। आरएसएफ ने मंगलवार को वीडियो क्लिप जारी कर कहा कि उसने बहरी शहर में सूडानी सेना के प्रमुख शिविर अल-काद्रो शिविर पर कब्जा कर लिया है।
वहीं सूडानी सेना ने आरएसएफ के बयान को निराधार बताया है। सेना ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, “हमारे बलों ने अल-काद्रो शिविर पर नियंत्रण करने के लिए आरएसएफ के हमले के प्रयास को विफल कर दिया है और दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया है।” उल्लेखनीय है कि सूडान में 15 अप्रैल से खार्तूम और अन्य क्षेत्रों में सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच घातक सशस्त्र संघर्ष चल रहा है।