Weather: चार दिनों तक बदला-बदला नज़र आएगा मौसम

Rain

गरज चमक के साथ तेज हवा चलेगी, बादलवाई से गिरेगा तापमान

सच कहूँ/संदीप सिंहमार।
हिसार। मई महीने में जिस तेज गर्मी की संभावना जताई जा रही थी, उससे (Weather) अब राहत मिलने वाली है। आगामी चार दिनों के दौरान शुक्रवार तक मौसम बदला-बदला सा नजर आएगा। इस दौरान गरज चमक के साथ तेज हवा चलेगी। इसी बीच दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को भी हल्की बारिश देखने को मिली। इसी बारिश की वजह से साथ लगते हरियाणा में भी रात से ही ठंडी हवा चलती रही। मौसम की यही स्थिति उत्तर प्रदेश उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी बनी हुई है। भारत मौसम विभाग के मौसम बुलेटिन के अनुसार 5 मई तक हरियाणा, राजस्थान व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी।

Weather: एसी चलाए या हीटर? जमकर हुई बारिश, सोशल मीडिया पर ….

इसके तुरंत बाद 6 मई को अधिकतर क्षेत्र में (Weather) तापमान बढ़ेगा। एक ही दिन बाद रविवार को दोपहर बाद एक बार फिर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 8 मई से लेकर 15 मई सोमवार तक एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। लेकिन इस दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। जिसकी वजह से गर्मी बढ़ेगी। इस दौरान मौसम खुश्क बने रहने की संभावना बनी रहेगी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने हरियाणा राज्य में 4 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई है, इस दौरान अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना बनी रहेगी। इसके तुरंत बाद 15 मई के आसपास तक लगातार तेज धूप छाई रहेगी।

वायरल फीवर के मरीज़ बढे | Weather

अचानक मौसम बदलने से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ मौसमी बीमारियां भी पनप सकती हैं। इस दौरान मौसम ठंडा रहने की वजह से वायरल फीवर सर्दी और जुकाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जब से स्वास्थ्य विभाग में सरकार ने वैश्विक महामारी कोविड-19 की जांच में बढ़ोतरी की है। तब से कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।