Weather Update Today: सरसा/नाथूसरी चोपटा (भगत सिंह)। सोमवार को जिले भर में सर्दी के मौसम की पहली बरसात ने दस्तक दी और दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। खेतों में रुक-रुक कर हुई बरसात से गेहूं और सरसों की बंपर पैदावार होने की उम्मीद से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं बारिश होने से एकाएक ठंड बढ़ गई है और लोग दिन में ही गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। Weather Update
वहीं बारिश से शहरी इलाकों में बाजारों व गलियों में कीचड़ हो गया, जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। बरसात के कारण बाजारों में रौनक गायब रही, क्योंकि बरसात के चलते लोग खरीदारी करने बाजारों में नहीं आए। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन इसी प्रकार बारिश होने का अनुमान है। किसानों का कहना है कि इस समय बारिश अच्छी होती है। किसान महेंद्र सिंह, जगदीश, विकास, सुरेश कुमार का कहना है कि पोष के महीने में तो फुहार ही अच्छी होती है, लेकिन आज हुई बारिश से गेहूं , सरसों , चने इत्यादि फसलों को काफी फायदा होगा।
इस समय बारिश से रबी की फसल को काफी फायदा होगा। अगर बरसात के बाद एक सप्ताह तक तापमान सामान्य रहता है तो यह गेहूं की फसल में अच्छा फुटाव होने पर पिछले साल की अपेक्षा इस साल अच्छी पैदावार हो सकती है।
– डॉ. शैलेंदर सहारण, कृषि विकास अधिकारी, नाथूसरी चौपटा।
मौसम में ठंडक बढ़ते ही प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। हांसी क्षेत्र में सोमवार को आई बारिश ने किसानों के चेहरे की चमक बढ़ा दी है। कई दिन से बारिश की बाट जोह रहे किसानों के लिए सोमवार को आई फुहार ने खुशी की घड़ी ला दी है। सोमवार अल सुबह ही फुहारे गिरने शुरू हो गई थी। खरड़ रोड के रहने वाले किसान कृष्ण कुमार ने बताया कि यह फुहार सरसों और गेहूं दोनों के लिए काफी लाभकारी है। इससे सरसों और गेहूं की फसल को नई ऊर्जा मिलेगी।
पानी की कमी को करेगी पूरा
पेटवाड़ माइनर में इस बार भरपूर मात्रा में पानी नहीं आया, जिस कारण किसानों के चेहरे मुरझा गए थे। मगर सोमवार को हुई इस बारिश से किसान खुश नजर आ रहे हैं। किसानों ने कहा कि इस हल्की बूंदाबांदी से भी फसलों में पानी की कमी दूर होगी तथा फैसले पूरी बढ़वार ले सकेंगी।
बुजुर्गों व बच्चों का रखें विशेष ध्यान | Weather Update
बरसात के साथ ही मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सर्दी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। एसडीएम राजेश खोथ ने आम नागरिकों से शीतलहर में सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। एसडीएम ने कहा कि कहीं बाहर जाने से पहले गर्म कपड़े और सिर तथा हाथ पैरों को ढककर बाहर जाएं। वहीं विटामिन-सी से भरपूर आहार फल एवं सब्जियों का सेवन करें। बुजुर्गों और बच्चों की ठीक से देखभाल करें और अनावश्यक घर से बाहर न जाने दें। सर्दी लगने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
रिमझिम बरसात ने बढ़ाई ठंड, फसलों के लिए फयदेमंद
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। सोमवार सुबह 6 बजे से हल्की बारिश शुरू हुई। रिमझिम फुव्वार दोपहर 2:30 बजे के बाद तक जारी रही। बारिश से किसानों को राहत मिली है। बारिश के बाद अब धुंध छाने की संभावना बढ़ेगी, जिसका सीधा फायदा फसलों को मिलेगा। बारिश होने के बाद अब फसलों पर पाला नहीं जमेगा। इससे गेहूं की फसल में आई पीले पत्ते की बीमारी का प्रकोप खत्म हो जाएगा। दूसरी और जिन किसानों ने सब्जी की फसल की बुवाई की है, उनको भी पाले से बचाने के लिए अतिरिक्त प्रबंध नहीं करने पड़ेंगे। यह बारिश गेहूं, सरसों आदि रबी फसलों के लिए काफी फायदेमंद होगी।
वहीं बारिश से बाजारों व गलियों में कीचड़ हो गया, जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। बरसात के कारण बाजारों में रौनक गायब रही, क्योंकि बरसात के चलते लोग खरीददारी करने बाजारों में नहीं आए। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन इसी प्रकार बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 26 दिसंबर तक मौसम खुश्क रहेगा। इस दौरान धुंध रहेगी लेकिन बारिश नहीं होगी। 27 दिसंबर को सिरसा, फतेहाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में हल्की बारिश होगी। 28 दिसंबर को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अच्छी बारिश होगी। वहीं चरखी दादरी, भिवानी, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, नूंह और पलवल में हल्की बारिश होगी।
कृषि विभाग ने बरसात को फसलों के लिए सोना बताया है। उनका कहना है कि बरसात के बाद एक सप्ताह तक तापमान सामान्य रहने से गेहूं की फसल में अच्छा फुटाव होने पर पिछले साल की अपेक्षा इस साल क्षेत्र में अच्छी पैदावार होगी और बरसात के बाद ठंड में पाला जमने पर भी गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं होगा।
बूंदाबांदी ने बढ़ाई आमजन की मुश्किलें
फतेहाबाद/रतिया (सच कहूँ/तरसेम सैनी/शामवीर)। फतेहाबाद जिले में बीती रात्रि शुरू हुई बूंदाबांदी सोमवार को दिनभर होती रही। बूंदाबांदी के साथ चली हवाओं से अचानक ठंड में इजाफा हो गया। बूंदाबांदी के चलते लोग दिनभर घरों में दुबके रहे। बूंदाबांदी से बेशक आमजन को परेशानियां झेलनी पड़ी, लेकिन बूंदाबांदी फसलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। रमेश कुमार, विक्रम, जतिन, प्रेम कुमार, लाल चंद आदि ने बताया कि लंबे समय के बाद सोमवार को बूंदाबांदी व हल्की बरसात हुई है। इससे ठंड व धुंध का प्रकोप बढ़ जाएगा।
हल्की बरसात व बूंदाबांदी गेहूं व अन्य फसलों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। बरसात के अभाव में अब तक अधिक ठंड नहीं पड़ने से गेहूं की फसल पर बीमारियों का प्रकोप बना हुआ था लेकिन अब बूंदाबांदी से फसलों का विकास तेजी से होगी। हालांकि दिनभर बूंदाबांदी होने व हवाएं चलने से ठंड बढ़ने से आमजन की परेशानियां बढ़ गई हैं। फतेहाबाद शहर में दिनभर हुई बूंदाबांदी के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। अन्य दिनों की तरह ठंड का असर भी ज्यादा देखा गया। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि यह बरसात फसलों के लिए काफी फायदेमंद होगी। Weather Update
Lucknow Bank Robber Encounter: लखनऊ बैंक लूट के दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर