Weather Update : हरियाणा के कई जिलों में बूंदाबादी, 17 तक राहत नहीं

Rain in Haryana

राहत के बाद फिर तापमान में आई गिरावट |Weather Update

Edited By Vijay Sharma

सरसा, सच कहूँ डेस्क। पिछले सप्ताह धूप खिलने से दिन और रात के तापमान (Weather Update) में बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन सोमवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। हरियाणा के कई हिस्सों में सुबह से ही बादल और ठंडी हवा शुरू हो गई। हरियाणा के सरसा, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र सहित अन्य जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग की माने तो 15 व 16 और 17 जनवरी को भी बूंदाबांदी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने से बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। इतना ही नहीं लोगों को आने वाले दिनों में धुंध का भी सामना करना पड़ा सकता है।

17 जनवरी तक बारिश व धुंध की संभावना | Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार, 13 जनवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 15 जनवरी को अलसुबह धुंध छाने की संभावना है। 16 व 17 को फिर से बारिश के आसार हैं। 18 दिसंबर को मौसम साफ हो सकता है।

पहाड़ों पर 16 तक भारी बर्फबारी के आसार | Weather Update

  • हिमाचल में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी से अब तक 455 सड़कें बंद हैं।
  • रविवार को केलांग में 1 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हो गई।
  • कोठी में 11 व सियोबाग में 4 एमएम बारिश हुई।
  • जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भी बर्फबारी हुई।
  • 16 जनवरी तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के आसार हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।