राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादल छाए | Weather update
Edited By Seema Sharma
जयपुर (एजेंसी)। उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम (Weather update) ने करवट मार ली है। राजस्थान में जयपुर, भरतपुर और धौलपुर सहित कई जिलों में आज सुबह बारिश हुई। बादल छाए रहने और बरसात होने से सर्दी बढ़ गई है। राजधानी जयपुर में बुधवार के बाद आज भी सुबह से ही बादल छाए रहे। इसी बची ठंडी हवाओं और बारिश ने सर्दी के असर को और बढ़ा दिया।
शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, घरों में दुबकने को मजबूर लोग | Weather update
मौसम विभाग ने आज 16 जनवरी को राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि होने के आसार जताए हैं। पूर्वी राजस्थान में जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बांरा, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में कहीं कहीं बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। पश्चिमी राजस्थान में चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और नागौर पर घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।
- कड़ाके की ठंडक के चलते लोग घरों में दुबके नजर आए।
- कई स्थानों पर बादलों और सूर्यदेव के बीच लुकाछिपी का खेल भी चलता रहा।
- करौली में विभिन्न स्थानों पर सर्द हवाओं के बाद बारिश हुई।
- मावठ होने और सर्द हवाओं से सर्दी के तेवर और तल्ख हो गए।
- लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए।
- कई स्थानों पर बारिश ने शादी समारोह की तैयारियों में खलल डाला।
- झालावाड़ के भीमसागर में मावठ की तेज बरसात हुई।
- भीलवाड़ा के बरुन्दनी क्षेत्र में बारिश से सर्दी बढ़ गई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।