चंडीगढ़ । (एमके शायना) पहाड़ों पर हो रही तेज बरसात का असर चंडीगढ़ व आसपास के इलाकों पर भी देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल छाए हुए हैं और कई बार बारिश हो रही है। चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है और कुछ जगहों पर ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन तक मौसम कभी धूप-कभी बारिश वाला ही बना रहेगा। हल्की बूंदाबांदी में लोग घरों से बाहर निकलकर सुहावने मौसम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग ने पंजाब में सोमवार से हफ्ते भर बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में आंशिक तो कुछ में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं हरियाणा में 25 तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बरसात के आसार हैं। वहीं पंजाब के 13 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है। रविवार को पठानकोट में 19.6, रोपड़ में 3.5, एसबीएस नगर में 2.7, फतेहगढ़ साहिब में 2.2, अमृतसर में 1.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।