पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बारिश ,तेज हवा के साथ ओले गिरने की संभावना

Weather Forecast
सांकेतिक फोटो

चंडीगढ। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में तेज हवा ,ओले तथा गरज के साथ छींटे या बारिश की संभावना है तथा तीन मई काे कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बारिश या बूंदाबांदी होने तथा तीन मई को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है । मौसम केन्द्र ने कहीं कहीं तेज हवा ,गर्जन और ओलावृष्टि होने के आसार हैं । क्षेत्र में अधिकतम पारे में कुछ वृद्धि हुई तथा नारनौल 42 डिग्री , हिसार 41 डिग्री , सिरसा 41 डिग्री , रोहतक 40 डिग्री , हलवारा 40 डिग्री तक पहुंच गया।

चंडीगढ तथा अंबाला 36 डिग्री , करनाल 35 डिग्री ,अमृतसर 36 डिग्री , लुधियाना ,आदमपुर का पारा 39 डिग्री , पटियाला तथा पठानकोट 37 डिग्री ,दिल्ली 38 डिग्री , श्रीनगर 27 डिग्री तथा जम्मू का पारा 35 डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में तीन से सात मई तक पूरे प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने तीन से पांच मई तक राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सात मई तक मौसम खराब रहेगा।

  • तीन से पांच मई तक गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने तथा तेज हवा अंधड़ चलने की संभावना है।
  • येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
  • शिमला, सोलन, मंडी, कुल्लू, चंबा और सिरमौर जिले के लिए तीन दिन येलो अलर्ट रहेगा।
  • पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा हुई।
  • नाहन में 13, पालमपुर में 12, सुजानपुर टीहरा में 10, मंडी व गग्गल में 9 मिमी बारिश हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।