मौसम का मिजाज बदलने के आसार, दिल्ली-एनसीआर में मौसम होगा खुशगवार

Telangana Weather
Telangana Weather: तेलंगाना में दो, तीन अप्रैल को तेज हवाएं चलने के आसार

दो दिन बारिश होने की संभावना

नई दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) गर्मी के बढ़ते सीजन की झुलसाती धूप ने लोगों के बुरी तरह से पसीने छुड़ा रखे हैं। गर्मी इतनी भीषण हो गई है (Delhi Weather) कि लोगों का बाहर निकलता तक दूभर हो गया है। गर्मी के इस बढ़ते प्रकोप के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन 19 से 20 अप्रैल को बरसात होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:– सससस…सांप के दंश की दहशत, कटा सिर भी ले सकता है जान!

विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के पश्चिमी विक्षोभ से 18 अप्रैल उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी क्षेत्र में गर्मी के प्रकोप से राहत मिलने के आसार हैं। स्काईमेट के अनुसार नई दिल्ली और एनसीआर में 19 और 20 अप्रैल को बरसात और आंधी आने के आसार हैं। (Delhi Weather) और तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इस दौरान क्षेत्र में बरसात आने की पूरी संभावना है।

हिमाचल, पंजाब व उत्तराखंड में ओलावृष्टि के आसार

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई क्षेत्रों में भी बरसात होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) और पंजाब में किसी-किसी जगह पर ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं। 20 और 21 अप्रैल को विभिन्न स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की चेतावनी भी विभाग ने जारी की है। इसके साथ ही 22-23 अप्रैल को विभिन्न स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

लू के प्रति बरतें सावधानी

वहीं मौसम विभाग नें दक्षिण, उत्तरी आंध्र प्रदेश और इसके दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में बुधवार तक लू चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Weather) राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार को राज्यभर के 116 मंडलों में लू के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने को कहा था। पश्चिमी बंगाल व त्रिपुरा जैसे राज्यों में भीषण गर्मी के कारण स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।