गर्मी का असर होगा कम
- मध्यप्रदेश में बारिश, आंधी, गरज-चमक का अलर्ट
भोपाल। (सच कहूँ न्यूज) मध्य प्रदेश में 14 से 18 अप्रैल तक एक महत्वपूर्ण सिस्टम सक्रिय होगा। (Bhopal) जिसके कारण प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल भी आ सकते हैं। 13 से 15 अप्रैल के बीच वज्रपात, आंधी सहित भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें:– बाइक सवार युवक ने बीच सड़क की महिला टीचर की पिटाई, मारे थप्पड़-लात
गौरतलब है कि प्रदेश में गर्मी का असर तेज हो गया है। भोपाल में लगातार दूसरे दिन तेज गर्मी रिकॉर्ड की गई है। वहीं मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच पहुंच सकते हैं। वही हीट वेव का असर कुछ दिन के बाद देखने को मिल सकता है। हलाकि कल से मौसम में परिवर्तन नजर आने वाले हैं।
मंगलवार के मुकाबले बुधवार को तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इंदौर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि जबलपुर में 40 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। ग्वालियर में तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में तापमान में वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। राजगढ़ में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जबकि रतलाम, दमोह, खजुराहो, नर्मदा पुरम में भी तापमान के और तेज होने की चेतावनी जारी की गई है।
एक दर्जन से अधिक जिलों में आंधी-बारिश संभव
निवाड़ी, ग्वालियर, खंडवा, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, अलीराजपुर, मुरैना, भिंड, खरगोन, दतिया, राजगढ़ में तेज गरज चमक की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही इन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। 1 दर्जन से अधिक जिलों में बारिश आंधी की भी चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में रिकॉर्ड बारिश
इससे पहले रविवार को सागर, मंडला, सिवनी, मलाजखंड, भोपाल में बारिश रिकॉर्ड की गई थी जबकि ग्वालियर शहडोल, इंदौर और जबलपुर संभाग में भी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक में गर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही हल्के बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है।
40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा
मौसम विभाग द्वारा आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा (Weather) चल सकती है। तापमान में 2 से 4 फीसद की गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।