Haryana Weather: हरियाणा में फिर से तहलका मचाने जा रहा है मौसम, जानें मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

Haryana Weather
Haryana Weather: हरियाणा में फिर से तहलका मचाने जा रहा है मौसम, जानें मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana Weather: फरवरी माह में रात्रि में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से एक बार फिर मौसम में बदलाव आने जा रहा है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक बादल छाए रहने व इसके बाद 16 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ के मुताबिक हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 15 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। Haryana Weather

इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 फरवरी से 16 फरवरी के दौरान बीच-बीच में हवाओं में बदलाव आने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में आंशिक बादलवाई रहने परंतु 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित है। जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है। दूसरी तरफ वीरवार को पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर संपूर्ण उत्तर भारत में मौसम शुष्क बना रहा। इस दौरान रात्रि में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई पर तेज हवाओं के कारण सुबह व रात्रि के वक्त ठंड का एहसास भी हुआ।

पाकिस्तान के क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ | Haryana Weather

भारत मौसम विभाग ने भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार जताए हैं। फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ भारत के साथ लगते पाकिस्तान के क्षेत्र में सक्रिय है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 और 17 फरवरी को उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी का एहसास होने लगा है।

पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिन के वक्त धूप से मौसम गर्म होने लगा है। हालांकि पहाड़ों पर सुबह-शाम अब भी ठंड बरकरार है। पहाड़ी क्षेत्रों सुबह खेतों में हल्का पाला भी गिर रहा है। दिन के वक्त लोग धूप का आनंद उठा रहे हैं।आईएमडी के मुताबिक 16 फरवरी से राज्य में फिर मौसम करवट बदल सकता है। इसके कारण 16 और 17 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। Haryana Weather

बर्फबारी की भी संभावना

भारत मौसम विभाग व निजी मौसम एजेंसियों स्काईमेट के मुताबिक उत्तराखंड में 16 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। उस पश्चिमी विक्षोभ से 16 और 17 फरवरी को पांच जिलों में बारिश के अलावा 32 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना बन रही है। बारिश और बर्फबारी से राज्य में ठंड बढ़ने की संभावना रहेगी। इस साल उत्तराखंड में बहुत कम बर्फबारी हुई है। यहां ग्लोबल वॉर्मिंग का असर सीधे तौर पर देखा जा रहा है। जाड़ों में बारिश भी काफी कम हुई है। इसका खामियाजा गर्मियों के सीजन में भुगतना पड़ सकता है। इस बार गर्मियों के दिनों में बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें:– Khizrabad News: अवैध खनन में संलिप्त 324 वाहनों को किया जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here