- अगर बारिश नही हुई तो इस बार किसानों को होगी अधिक परेशानी
- मौसम विभाग की चेतावनी : अभी मौसम ओर करेगा परेशान
- अच्छी फसल के लिए किसान हल्की सिचाई व सल्फर का प्रयोग करे : कृषि विशेषज्ञ
भिवानी (इन्द्रवेश)। उत्तर भारत मे ठंड अपने चरम पर है। ज्यादा सर्दी की वजह से किसान परेशान है। सब्जी की फसल ज्यादा ठंड होने के कारण जलने लगी है। किसान परेशान है अगर बारिश नही आई तो इस बार उन्हें काफी परेशानी होगी।
किसानों ने कहा… Weather Effect
भिवानी जिला के किसान परेशान है। किसान सुभाष व अमित का कहना है कि एक एकड़ में 35 हजार रुपये का खर्चा आता है। सब्जी की फसल बोई थी कि कुछ फायदा होगा, लेकिन मौसम अनुकूल नही हो रहा जिसकी वजह से फसल खराब हो रही है। किसान मांगे का कहना है कि आलू, गोभी, बैंगन, मेथी, प्याज आदि लगाई थी लेकिन सुखी ठंड की वजह सब कुछ खराब हो गया।
वही कृषि विभाग के डॉ. मुरारीलाल का कहना है कि ठंड से किसानों को बचाव करना जरुरी है। उनका कहना है यह पाला इन दिनों पड रहा है। फसल मौसम अनुकूल ना होने के कारण नही बन पा रही है। उनका कहना है कि मौसम में अभी 5 सेंटी ग्रेड है, जबकि 15 सेंटीग्रेड होने पर ठीक फसल हो सकती है। उन्होंने कहा कि किसान हल्की सिचाई करे वही सल्फर का प्रयोग करे ताकि अच्छी फसल हो सके। Weather Effect
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।