Weather Forecast: कानों में गूंजेगी बादलों के गरजने की आवाज, भयंकर बारिश के आसार, मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट

Weather Forecast
Weather Forecast: कानों में गूंजेगी बादलों के गरजने की आवाज, भयंकर बारिश के आसार, मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट

Monsoon: संदीप सिंहमार। जून के इस महीने में लाखों लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं, किसानों को सिंचाई के लिए अपने खेतों में पानी का इंतजार हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने नए पूर्वानुमान में कहा हैं कि मॉनसून 3 जुलाई तक पूरे देश में फिर से बढ़ना शुरू करेगा और उत्तर-पश्चिम भारत में बरसने लगेगा। इससे दिल्ली के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा जैसी कृषि प्रमुख राज्य शामिल हैं, आपको बता दें कि 11 जून के बाद से मॉनसून की रफ्तार सुस्त हो चुकी हैं, गुरुवार को मध्य भारत के कुछ हिस्सों में ही यह थोड़ा आगे बढ़ी हैं। वहीं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम रविचंद्रन ने कहा कि हमें जुलाई के पहले सप्ताह के आसपास अच्छी रिकवरी की उम्मीद हैं और जून से हुई कमी उस अवधि के दौरान पूरी हो जाएगी। Weather Forecast

Haryana News: हरियाणा के इस शहर में विकसित होंगे 6 नए सेक्टर, पढ़ें पूरी जानकारी

अगले 4 दिनों में यहां होगी बारिश | Weather Forecast

बता दें कि अगले 3-4 दिनों के दौरान मॉनसून के गुजरात,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ और हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने की उम्मीद हैं, मौसम एजेंसी ने यह भी भविष्यवाणी की हैं कि 27 जून से यह उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में जोर पकड़ेगा।

आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया हैं, कि इस दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधि सामान्य से अधिक रहने की संभावना हैं।

ला नीना कराएगा बारिश | Weather Forecast

आईएमडी ने कहा कि वर्तमान में अल-नीनो-दक्षिण दोलन की स्थितियां बनी हुई हैं, अगस्त के आसपास ला नीना विकसित होने की उम्मीद हैं, अल नीनो भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र का चक्रीय वार्मिग हैं, जो दुनिया भर के मौसम पर एक व्यापक प्रभाव डालता हैं, भारत में यह आमतौर पर कमजोर मॉनसून के मौसम का कारण बनता हैं, ला नीना इसके विपरित घटना हैं, इसके कारण भारतीय उपमहाद्वीप में अधिक बारिश होती हैं।

GST On Petrol: पेट्रोल-डीजल पर लग सकता है जीएसटी, वित्तमंत्री सीतारमण का आया बड़ा बयान

मौसम विज्ञानी एम राजीवन का कहना हैं कि मॉनसून फिर से सक्रिय हो रहा हैं, जुलाई के पहले सप्ताह तक मॉनसून आ जाएगा, हमें अगले 2-3 सप्ताह तक अच्छी बारिश की उम्मीद करनी चाहिए। सामान्य से अधिक मॉनसून वाली बारिश होगी। हमें अगस्त में ला नाना के कारण सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद करनी चाहिए।

आपको बता दें कि मॉनसून की प्रगति लगभग नौ दिनों से रुकी हुई थी, शनिवार तक मॉनसून की उत्तरी सीमा नवसारी, जलगांव, मंडला, पेंड्रा रोड, झारसुगुडा, बालासोर, हल्दिया, पाकुरस साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजरी। आईएमडी को अगले 3-4 दिनों में उत्तरी अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने की उम्मीद हैं।