हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana-Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। हरियाणा के करीब 20 शहरों में एक्यूआई तीन सौ से ऊपर दर्ज किया गया है। हिसार में एक्यूआई 500 तक पहुंच गया है। प्रदेश की हवा जहरीली हो गई है। हवा में धुआं फैलने से फेफड़ों में धुआं जा रहा है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही है। इस बीच सांस के मरीज बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों ने स्मॉग के कारण लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
कब होगी बारिश | Haryana-Punjab Weather Alert
मौसम विभाग की मानें तो 6 नवंबर के बाद ही कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना हो सकती है। बारिश से प्रदूषण से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने 4-5 विक्षोभ सक्रिय होंगे, जबकि केवल एक पश्चिमी विक्षोभ को सक्रिय होने से बारिश की संभावना है। बारिश से हरियाणा-पंजाब में ठंड का अहसास होने लगेगा।
सांस के पेसेंट रहें अलर्ट
वायु प्रदूषण के कारण सांस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस समय सांस के मरीज को सावधानी बरतने की जरूरत है। इस समय बारिश से वायु प्रदूषण से निजात मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में अभी 6 नवंबर तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। लेकिन, 6 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आने लग जाएगी। इसके साथ ही सर्दी भी बढ़ने लगेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हरियाणा में 8 नवंबर के बाद ठंड की एंट्री होने की संभावना जताई है। Haryana-Punjab Weather Alert
यह भी पढ़ें:– LPG Subsidy Scheme: रसोई गैस सब्सिडी चाहिए तो जल्दी कर ले ये काम!