Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट जारी! ठंड करेगी और ज्यादा परेशान!

Weather Update

हिसार में पारा गिरकर @ 1.7 डिग्री से. पहुँचा

Weather Update Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है। अब पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड और ज्यादा परेशान करेगी। Weather Update

रविवार की बात करें तो भारत सरकार के चंडीगढ़ मौसम केन्द्र के अनुसार हिसार एक बार फिर हरियाणा में सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा महेन्द्रगढ़ में 2.2, सरसा में 3.4, करनाल और भिवानी में 4, कुरुक्षेत्र में 4.2, सोनीपत में 4.5, रोहत में 5.3 और गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान लगातार कई दिन से शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है।

प्रदेश भर में शीत लहर का प्रकोप जारी

मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर और एक दो स्थानों पर ‘अति शीतलहर’ दर्ज की गई। राज्य के अधिकतर शहरों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि ठिठुरन वाली ठंड लोगों को परेशान करती रहेगी। Weather Update

Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में जारी है शीतलहर का प्रकोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here