Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन तेज आँधी के साथ होगी भारी बारिश!

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update : जयपुर (सच कहूँ ब्यूरो)। आज मॉनसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों (श्री गंगानगर) से होकर गुजर रही है। इसीलिए आज एक बार पुन: बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादलों की गर्जना के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी भागों में बारिश में कुछ कमी रह सकती है। इसी प्रकार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। Rajasthan Weather Update

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 15 जुलाई से राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी आने वाले दो दिन भारी हो सकते हैं। तेज आंधी एवं भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। यह सिलसिला 15 जुलाई तक चलने के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकेगी तथा जोधपुर संभाग को भी भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। Rajasthan News

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश तथा बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, जयपुर व झुंझुनू जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बूंदी में 86.0 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के मुकलावा, श्रीगंगानगर में 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं 24 घंटों में राज्य के सर्वाधिक तापमान की बात करें तो 39.8 डिग्री बीकानेर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री जोधपुर में दर्ज किया गया। Rajasthan Weather Update

Gold Price Today : सोने की कीमतों के बगावती तेवर! पहुंची एक महीने के उच्चतम स्तर पर!