मौसम विभाग की चेतावनी: अगले दो दिन भारी बारिश अनुमान, जानें कौन से राज्य में होगी अतिवृष्टि

Weather

हैदराबाद (एजेंसी)। तेलंगाना में अगले दो दिन पांच और छह अक्टूबर को अतिवृष्टि होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बुलेटिन में कहा कि राज्य के करीमनगर, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडम, खम्मम, नलगोंडा, सूयार्पेट, महबूबाबाद, वारंगल जिलों में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर अतिवृष्टि होने का अनुमान है। इसके अलावा गुरुवार को आदिलाबाद, कोमरम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल, निजामाबाद, जगित्याल, राजन्ना सिरसिल्ला, करीमनगर और पेद्दापल्ली जिलों में भी अलग-अलग हिस्सों में अतिवृष्टि हो सकती है। विभाग ने कहा कि तेलंगाना के कुछ जिलों में 04, 07 और 08 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इसके अलावा राज्य के कई जिलों में बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। राज्य में आज अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। राज्य के कई स्थानों पर पांच और छह अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है। इसके अलावा तेलंगाना में 07 और 08 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की हो सकती है। राज्य में अब दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।