हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जारी की एडवाईजरी
सरसा (सच कहूँ न्यूूज)। हरियाणा के सरसा मेें बारिश से मौसम में बदलाव आया है। सरसा के अलावा अन्य क्षेत्रों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में अगले चौबीस घंटों में भारी हिमपात तथा बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बर्फबारी की भी चेतावनी
राज्य में काले बादलोें का डेरा लगने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पांच फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने कल तीन फरवरी से भारी हिमपात और बारिश की संभावना जतायी है। कई स्थानों पर बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने भी पर्यटकों और अन्य लोगों को आगाह किया है। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में जनवरी में हुई बारिश और बर्फबारी ने बीते करीब 10 साल पुराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं।
इस वर्ष जनवरी में सबसे अधिक 173.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 93 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2017 में 157.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। कुल्लू जिला में बारिश- बर्फबारी और खराब चल रहे मौसम के चलते उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने एडवाईजरी जारी करते हुए स्थानीय लोगों तथा सैलानियों को एहतियात बरतने की अपील की है। मौसम विभाग द्वारा आगामी तीन-चार दिन तक मौसम के खराब बने रहने तथा बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।
फिसलन होने के कारण हादसा होने की आशंका
उपायुक्त का कहना है कि स्थानीय लोग और सैलानी बर्फबारी के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करें और नदी-नालों से भी दूर रहें। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण बाहरी राज्यों से लगातार सैलानियों की आमद बढ़ रही है, ऐसे में सैलानी ज्यादा रोमांच के चलते कई बार उन क्षेत्रों का भी रूख करते हैं जहां जान पर खतरा बना रहता है। ऐसे में सैलानी इस तरह जोखिम न उठाएं। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बारिश-बर्फबारी के बीच दैनिक कार्यों को निपटाने के लिए अनावश्यक जोखिम उठाने से बचने की अपील की है।
उन्होंने पर्यटन कारोवारियों से भी अपील की है कि वे पर्यटकों को गुमराह न करें और उन्हें संभावित खतरों से अवगत करवाएं। आशुतोष गर्ग का कहना है कि अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में और जहां सड़कों पर कोहरा जमा है, वहां पर वाहन न चलाएं क्योंकि सड़कों पर फिसलन होने के कारण हादसा होने की आशंका ज्यादा रहती है। साथ ही उपायुक्त ने स्थानीय लोगों तथा सैलानियों से किसी भी आपात की स्थिति में टॉल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करने को कहा है ताकि आपदा से दौरान तुरंत प्रभावित व्यक्ति की मदद की जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।