तेज हवा तथा गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना

Weather Forecast
सांकेतिक फोटो

ओलावृष्टि से बागवानों तथा किसानों को नुकसान होने की आशंका | Weather

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों के दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि ,मेघ गर्जन और तेज हवा चलने की संभावना है जिससे खेतों में कटने को तैयार फसल को नुकसान हो सकता है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों मेंं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि ,तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो सकती है । मौसम के पूवार्नुमान से किसानों की चिंता बढ़ गयी है ।

बारिश से पकी खड़ी फसल को हो सकता है नुकसान

वैसे ही उन्हें लाकडाउन के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वे घरों से बाहर नहीं निकल सकते तथा बारिश से उनकी पकी खड़ी फसल को नुकसान हो सकता है। बादल छाये रहने से पारे में वृद्धि हुई है तथा चंडीगढ़,अंबाला ,हिसार ,भिवानी ,अमृतसर ,लुधियाना ,पटियाला और गुरदासपुर और जम्मू का पारा क्रमश: 15 डिग्री , नारनौल 13 डिर्ग्री ,रोहतक 16 डिग्री , सिरसा का पारा 17 डिग्री रहा ।पठानकोट तथा हलवारा का पारा 14 डिग्री ,बठिंडा 16 डिग्री ,गुरदासपुर 15 डिग्री रहा । दिल्ली 16 डिग्री , श्रीनगर का पारा सात डिग्री रहा। मौसम विभाग ने हमीरपुर, बिलासपुर, उना, मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा के लिए येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है।

  • मौसम के पूवार्नुमान से किसानों की चिंता बढ़ गयी है ।
  • हिमाचल प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
  • ओलावृष्टि से बागवानों तथा किसानों को नुकसान होने की आशंका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।