नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हुयी, जिसके कारण मौसम सुहावना हो गया, हालांकि कई क्षेत्रों में जलजमाव की भी सूचना है। राजधानी में अभी भी कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हो रही हैं। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया, जिसके कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
आज सुबह साढ़े आठ बजे से अपराह्न ढाई बजे तक यहां 16.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने कहा इस अवधि में सफदरजंग वेधशाला में 16.8 मिमी, पालम में 7.1 मिमी, लोधी रोड में 15.6 मिमी और रिज में 22.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है।
मौसम अधिकारियों के मुताबिक राजधानी में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘आनंद पर्वत गली नंबर 10 के सामने जलजमाव के कारण आनंद पर्वत से जखीरा की ओर जाने वाले कैरिजवे में न्यू रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित है।
कृपया इस रास्ते पर जाने बचें। इससे पहले, ट्रैफिक पुलिस ने मौसम विभाग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि पूरी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होगी। लोगों को इस रिपोर्ट के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।