चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आज उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा ने भी 4 जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। हरियाणा सरकार ने चार जिले सोनीपत, फरीदाबाद, गुरूग्राम और झज्जर में मास्क पहनना जरूरी होगा। गौरतलब हैं कि हरियाणा, दिल्ली और यूपी में कोरोना के नए केसों में बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है।
दिल्ली, हरियाणा, यूपी… दोगुने हो गए केस
जिन तीन राज्यों में कोरोना बढ़ा है, वहां एक हफ्ते के भीतर केसेज दोगुने हो गए हैं। दिल्ली में इस हफ्ते 2,307 केस आए जो पिछले हफ्ते के 943 के मुकाबले 145% ज्यादा है। देश में इस हफ्ते आए कुल मामलों का एक-तिहाई से ज्यादा दिल्ली से ही है। हरियाणा में वीकली केस 118% बढ़े हैं। वहां पिछले हफ्ते के 514 के मुकाबले इस हफ्ते 1,119 केस आए। उत्तर प्रदेश के आंकड़ों में 141% का उछाल दिखा। वहां इस हफ्ते 540 केस दर्ज हुए जबकि पिछले हफ्ते 224 केस आए थे।
लखनऊ और एनसीआर में सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली सहित अन्य सीमावर्ती कुछ राज्यों में कोविड के मामले बढ़ने के कारण सूबे की राजधानी लखनऊ और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में सार्वजनिक स्थलोंं पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कोरोना प्रबंधन से जुड़ी टीम-9 की दैनिक समीक्षा बैठक में स्थिति की समीक्षा के आधार पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि एनसीआर के जनपदों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) तथा लखनऊ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाये। इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर इन्हें टीका लगाया जाये। साथ ही जनसमाधान प्रणाली (पब्लिक एड्रस सिस्टम) का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाये और कारोना के लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाये।
योगी आदित्यनाथ ने ली बैठक
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक आंकड़ों के हवाले से बैठक में अधिकारियों ने बताया कि विगत 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जिलों में स्थिति पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाये। बैठक में बताया गया कि एनसीआर के जिलों में कोरोना के संक्रमण का प्रभाव है। बीते कुछ दिनों से इन जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।