हमीरपुर(सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक ने सभी स्कूल प्रबंधन को पत्र जारी किया है। शिक्षा निदेशालय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। शिक्षा विभाग ने छात्रों और शिक्षकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। निदेशालय की ओर से स्कूलों को जारी पत्र में छात्रों के बीच दो गज दूरी रखने तथा खाने से पहले और बाद में हाथ धोने के महत्व को बताया गया है।
स्कूलों को गुरुवार और शुक्रवार को सैनिटाइज किये जाने, पीने के पानी की टंकियों की सफाई करने और शिक्षकों को बूस्टर डोज लगाने के लिए कहा गया है। मिड डे मिल कर्मचारियों को मास्क पहने और साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा गया है। निदेशालय ने सर्दी, खांसी और बुखार लक्षण वाले छात्रों से स्कूल नहीं आने की अपील की है।
देश में 20 हजार से अधिक आए नए केस
देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 203.21 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक दो अरब तीन करोड़ 21 लाख 82 हजार 347 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 20 हजार 557 नये मरीज सामने आयें हैं।
इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 46 हजार 323 हो गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.33 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 5.18 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 19 हजार 216 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 32 लाख 86हजार 787 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.47 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 96 हजार 783 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 87 करोड़ 40 लाख 8 हजार 37 कोविड परीक्षण किए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।