पुलिस व युवती की हत्या मामले में हथियार सप्लायर गिरफ्तार

Weapons supplier 
दोहरे हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने वाला ईनामी बदमाश पुलिस गिरफ्त में।

अपराध जांच शाखा तीन की टीम ने गांव गद्दी खेडी से किया काबू | Weapons supplier

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। अगस्त में लघु सचिवालय के बाहर युवती ममता व उसकी सुरक्षा में तैनात
उपनिरीक्षक की हत्या के मामले में आरोपियों को हथियार सप्लायर (Weapons supplier ) करने वाले कुख्यात बदमाश को अपराध जांच शाखा तीन की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने गांव गद्दी खेडी से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए है। प्रारंभिक जांच पडताल में खुलासा हुआ है कि आरोपी मेरठ के प्रसिद्ध भदौड़ा गैंग का सदस्य और अवैध हथियारो का बडा सप्लायर है।

रोहतक पुलिस ने आरोपी पर एक लाख रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था। इस मामले में पुलिस युवती के माता पिता सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद अन्य कई मामलों का खुलासा भी हो सकता है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक जश्नीदप सिंह रंधावा ने बताया कि बीती देर रात अपराध जांच शाखा तीन की टीम को सूचना मिली थी कि अवैध हथियारो का सप्लायर गांव गद्दी खेडी में आया हुआ है और उसने कहीं अवैध हथियार देने है।

सूचना के आधार पर पुलिस गांव गद्दी खेडी पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान गांव बामडौली जिला बागपत निवास विकास के रूप में हुई। आरोपी विकास किसी काम से गद्दी खेडी आया हुआ था और वह ममता के परिजनों से मुलाकात करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने इससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम उसने देना था, लेकिन किसी कारणवश वह वारदात को अंजाम नहीं दे पाया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें