हम जनता को मालिक समझकर काम करते हैं: दलाल

Jai Parkash Dalal

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि 30-40 साल कांग्रेस गलतफहमी ना पाले कि लोग भाजपा से नाराज होकर उन्हें वोट देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा कोई काम नहीं करेगी कि लोगों को डूबते जहाज कांग्रेस की तरफ देखना पड़े। साथ ही कहा कि हरियाणा का किसान जागरूक है, जिसने सरकार के पराली प्रबंधन का फायदा उठाया और पराली जलाना बंद किया। बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने धनाना गांव में बार-बार टूट रही माइनर पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की खिंचाई की। साथ ही एक सप्ताह में धान की फसल में खड़े हुए पानी को निकालने के सख्त निर्देश दिए और कहा कि सिंचाई विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही से किसान का नुकसान हुआ होगा कि वो किसान के नुकसान की भरपाई के लिए बाध्य होगा। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस 30-40 साल गलतफहमी ना पाले कि देश में लोग भाजपा से नाराज होकर उन्हें वोट देंगे। जेपी ने कहा कि भाजपा गांव व जनता के बीच रहती है। हम कोई ऐसा काम नहीं करेंगे कि लोगों को कांग्रेस के डूबते जहाज की तरफ देखना पड़े। साथ ही कांग्रेस को सलाह दी कि देश में जिंदा रहना है तो दिल्ली छोड़ जनता के बीच रहो।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।