Indian Railways: रेल यात्रियों की सुरक्षा से किसी को नहीं खेलने देंगे: रेल मंत्री

Indian Railways
Indian Railways: रेल यात्रियों की सुरक्षा से किसी को नहीं खेलने देंगे: रेल मंत्री

Indian Railways: नई दिल्ली (एजेंसी)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले एक एक अपराधी को पकड़ कर कानून के हवाले किया जाएगा। उन्होंने रेल हादसों के पीछे साजिश होने को लेकर पहली बार ऐसी कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में रेल दुर्घटनाओं को लेकर सवालों के जवाब में कहा कि मैं उन्हें स्पष्ट रूप से चेतावनी देता हूं। हम ऐसा करने वाले एक-एक को पकड़ेंगे, एक-एक के पीछे जाएंगे। किसी भी हालत में जो देश के दो करोड़ यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं, जिम्मेदारी के साथ उनकी सुरक्षा करेंगे। किसी को भी यात्रियों की सुरक्षा के साथ खेलने नहीं देंगे। Indian Railways

बोले-एक-एक को पकड़ कर करेंगे कानून के हवाले

हमें इतना चौकन्ना रहना है कि इस तरह के हर प्रयास को विफल कर सकें। वैष्णव ने कहा आज से दस साल पहले देश में हर साल 171 रेल दुर्घटनाएं होती थीं लेकिन आज यह आंकड़ा घट कर 40 तक आ गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी दिन रात मेहनत करके ढांचागत बदलाव करने पर फोकस है जिससे कि दुर्घटनाओं की संख्या 40 से भी कम करें। आने वाले दिनों में हम और जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे। यात्रियों की सुरक्षा को और सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि इन दिनों रेलवे ट्रैक पर साजिश के तहत कई तरह की चीजें रखे जाने की रिपोर्टें आ रही हैं। इसे लेकर रेल मंत्री ने ऐसी साजिश रचने वालों को चेताया है।

वैष्णव ने कहा आज से दस साल पहले देश में हर साल 171 रेल दुर्घटनाएं होती थीं लेकिन आज यह आंकड़ा घट कर 40 तक आ गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी दिन रात मेहनत करके ढांचागत बदलाव करने पर फोकस है, जिससे दुर्घटनाओं पर पूर्णत: रोक लग सके। Indian Railways

Arvind Kejriwal: एक दशक बाद दिल्ली में फिर बनेगी कोई महिला मुख्यमंत्री? ये निभा सकती हैं अंतरिम भूमि…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here