कैथल में रेलवे अंडर पास के निर्माण के लिए अभी करना होगा इंतजार

Kaithal News
Railway Track: यहाँ होना है रेलवे अंडर पास का निर्माण

अंडर पास निर्माण न होने से 20 से ज्यादा कालोनी वासियों को झेलनी पड़ रही है परेशानी | Kaithal News

  • आचार सहिंता के चलते अभी जारी नहीं होगा बजट
  • रेलवे की तरफ से अंडर पास को मिल चुकी है मंजूरी

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Railway Underpass: कैथल के वार्ड 22 रामनगर में प्रस्तावित रेलवे अंडरपास का निर्माण बजट जारी न होने से लटक गया है। जनता लम्बे समय से इसके निर्माण की उम्मीद लगाये बैठी है लेकिन अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई है तो अभी इसके निर्माण के लिए और अधिक इंतजार करना पड़ेगा। इसके निर्माण कार्य के लिए रेलवे ने अनुमति तो दे दी है। परंतु राज्य सरकार की ओर से बजट जारी नहीं हो पाया है।

बता दें कि नरवाना-कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन पर राम नगर के नजदीक रेलवे फाटक को बंद कर दिया था। इस फाटक के बंद होने से 20 से ज्यादा कालोनी वासियों को परेशानी आ रही है। लोगों को दूर-दराज के रास्तों से सफर तय करना पड़ता है। खासकर अनाज मंडी, सब्जी मंडी में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी 2022 में बंद किया गया। Kaithal News

बता दें कि केंद्र सरकार नगर परिषद ने साढ़े चार करोड़ रुपये का बजट का एस्टिमेट सरकार के पास भेजा है, लेकिन बजट नहीं मिला है। अब आचार संहिता लग गई है तो अभी और अधिक इंतजार इसके लिए लोगों को करना होगा।

2022 में बंद हो गया था फाटक | Kaithal News

वर्ष 2022 की फरवरी में फाटक के रेलवे स्टेशन के यार्ड में आने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। इस पर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कॉलोनियों के लोगों ने रोष जताया था। इसके बाद तत्कालीन सांसद नायब सैनी व भाजपा विधायक लीला राम के आग्रह पर रेलवे ने निर्माण को लेकर सर्वे करवाया था। सर्व के बाद यहां पर फाटक का निर्माण न कर रेलवे अंडरपास निर्माण की फिजिबिलिटी सही पाई गई थी। इसके बाद ही रेलवे ने इस परियोजना के बजट को राज्य सरकार को जारी करने की गुजारिश की थी। अब तक इसके लिए केवल बजट का एस्टीमेट ही भेजा गया है, लेकिन यह पास नहीं हो पाया है। इसके पास होने का इंतजार है।

इन कॉलोनी वासियों को झेलनी पड़ रही परेशानी

रेलवे फाटक बंद होने के कारण इस समय शहर की 20 से अधिक कॉलोनियों के 30 हजार से अधिक लोगों को समस्या हो रही है। इस फाटक के बंद होने से इन लोगों को दो किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करके अनाज मंडी और कुतुबपुर रोड वाली फाटक से इस पार से उस पार जाना पड़ रहा है। Kaithal News

फाटक बंद होने के बाद नई अनाज मंडी, रामनगर, रजनी कॉलोनी, चंदाना गेट, शक्ति नगर, जींद रोड मॉडल टाउन, रेलवे गेट कॉलोनी, वाल्मीकि धर्मशाला बस्ती, भगत सिंह चौक, प्रताप गेट, डकौत बस्ती, भाट बस्ती, रेलवे गेट, भगत सिंह चौक, जनता मार्किट, सब्जी मंडी सहित अन्य कॉलोनी के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर जेके अरोड़ा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के यार्ड में इस फाटक के आने के बाद इसे बंद किया गया था। रेलवे ने यह परियोजना राज्य सरकार को दी है। अभी तक इसका बजट नहीं मिल पाया है। Kaithal News

वार्ड नंबर 22 से पार्षद राजेश सिसोदिया ने बताया कि रेलवे फाटक के बंद होने से राम नगर सहित आसपास की कालोनी विकास के क्षेत्र में पिछड़ गई हैं। प्रापर्टी के भाव कम हो गए हैं। बच्चों की स्कूली शिक्षा प्रभावित हो रही है। रेलवे अंडरपास के निर्माण को लेकर गंभीरता नहीं दिख रही है। कॉलोनी वासियों में अंडर पास का निर्माण न होने से रोष है।

यह भी पढ़ें:– 5000 Rupee Note: बदले जाएंगे सारे नोट, बनेंगे प्लास्टिक से, पांच हजार का नोट भी चलेगा, जानिये…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here