निज हित से ऊपर उठकर नशे के खिलाफ लडऩी होगी लड़ाई, तभी मिलेगी जीत

Hanumangarh News
निज हित से ऊपर उठकर नशे के खिलाफ लडऩी होगी लड़ाई, तभी मिलेगी जीत

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के अबोहर बाइपास स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में नशे के खिलाफ चल रही निबंध व भाषण प्रतियोगिता के दौरान शनिवार को अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अजुर्नराम मेघवाल के निजी सचिव तेजाराम थे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने की। मुख्य अतिथि तेजाराम मेघवाल ने कहा कि दो दशक पहले तक हनुमानगढ़ जिला खेती और किसानी के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता था। लेकिन अब यहां के युवा इस तरह नशे की गिरफ्त में फंस गए हैं कि वहां से निकालना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी मिलकर नशे के खिलाफ ऐसा माहौल तैयार करें, जिससे कोई युवा भविष्य में इसकी चपेट में नहीं आए। Hanumangarh News

आगे कहा कि आज पर हित पर निज हित ज्यादा हावी हो रहा है। सारी समस्याओं का जड़ भी यही है। यदि हमारे पड़ोस का कोई युवा नशे की गिरफ्त में जा रहा है और हमें इस बात की सूचना मिल जाती है तो हमारा फर्ज बनता है कि पूरा समाज व परिवार अपनी पूरी ताकत लगाकर उक्त युवा को नशे के चंगुल से बाहर निकाले। मगर ऐसा हमारे आसपास हो नहीं रहा है। इस वजह से नशे के सौदागर लगातार अपना जाल फैलाते जाते हैं और हमारे युवा इसमें लगातार फंसते जा रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने कहा कि बच्चों में असीमित क्षमता होती है। उसका समाज और देश हित में प्रयोग होता रहे इसके लिए उन्हें बुरी लत से बचाकर रखना होगा।

नशे के खिलाफ निबंध व भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत

उन्होंने कहा कि किसी के दबाव या प्रभाव में आकर इसका सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने मोबाइल फोन और इंटरनेट को निश्चित समय अवधि के लिए पढ़ाई और आवश्यक कार्यों के लिए ही उपयोग करने की सलाह दी। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि सामूहिक प्रयास हमेशा अच्छे परिणाम लाते हैं। इसी सोच के साथ हमने कॉलेज की स्थापना की। कॉलेज स्थापना से पहले जिले के युवाओं को विज्ञान की उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए दूसरे जिले में जाना पड़ता था। हमने विज्ञान संकाय में विभिन्न विषय कॉलेज में स्वीकृत करवाकर विज्ञान के छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने का प्रयास किया। Hanumangarh News

युवा विज्ञान की पढ़ाई पूरी कर विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं

इसका नतीजा है कि आज हर वर्ष काफी संख्या में युवा विज्ञान की पढ़ाई पूरी कर विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं। प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहा कि कॉलेज का पूरा स्टॉफ अपनी सारी ऊर्जा परीक्षा परिणाम पर फोकस करता है। उम्मीद के अनुरूप हर वर्ष उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आ रहे हैं। जो काफी सुखद लगता है। उप प्राचार्य मनोज शर्मा ने कहा कि नशा आज जिले की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। इससे निजात पाने के लिए सबको एकजुट होकर काम करना होगा। तभी इस समस्या को जड़ से खत्म करने में सफलता मिलेगी। कॉलेज प्रशासक परमानंद सैनी, बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी, राज महला, रौनक विजय आदि मौजूद रहे।

कॉलेज निदेशक तरुण विजय ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में दिव्या स्वामी, चंद्रकला व स्नेहा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में भावना, रबिना तथा प्रियंका भाटी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। कॉलेज परिसर में आयोजित गरिमामय समारोह में सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष गौरव जैन, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया, शिक्षाविद् निहाल बिश्नोई, राजेन्द्र कुमार, मनीष बिश्नोई, शैरी दंदीवाल, कलवंत वर्मा आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Indian Railways: जल्द ही मिलेंगी रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here