तेरे थे, तेरे हैं और तेरे ही रहेंगे

We were yours sachkahoon

साध-संगत ने 130 जररुतमंद परिवारों को बांटे गर्म कंबल

  • साध-संगत ने 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का किया प्रण

सच कहूँ/विनोद शर्मा, फतेहाबाद। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में स्थानीय नई सब्जी में फतेहाबाद जोन की विशाल नामचर्चा का आयोजन किया। नामचर्चा की शुरुआत जोन के भंगीदास ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसारा’ लगाकर की गई। नामचर्चा के दौरान फतेहाबाद जोन की बड़ी संख्या में साध-संगत ने पहुंचकर गुरुयश का गुणगान किया। नामचर्चा के दौरान कविराजों ने भजनों के माध्यम से पावन अवतार माह और सतगुरु जी की महिमा से संबंधित भजनों के माध्यम वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

We were yours sachkahoon

130 जरुरतमंद परिवारों को बांटे गर्म कंबल

फतेहाबाद जिम्मेवारों द्वारा नामचर्चा में पहुंची साध-संगत के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। नामचर्चा के दौरान सर्दी के मौसम को देखते हुए 130 जरुरतमंद परिवारों को गर्म कंबल भी वितरित किए गए। बड़ी संख्या में पहुंची साध-संगत में गजब का भक्ति भाव हिलोरे मार रहा था। नामचर्चा के दौरान मंच संचालन नरेंद्र कुमार टोहाना व सुखदेव सिंह 25 मैंबर ने किया। नामचर्चा में पहुंची हजारों की संख्या की फतेहबााद ब्लॉक के जिम्मेवार लक्ष्मण अरोड़ा ने आभार व्यक्त किया।

काबिले तारीफ रही हर व्यवस्था, करोना वैक्सीन कैंप लगाया

नामचर्चा के दौरान लक्ष्मण अरोड़ा, अमर चंद ब्लॉक भंगीदास, कपिल ग्रोवर, कपिल नारंग, हर्ष, विनोद कुमार, जयगोपाल, भजन लाल, राम सरदाना, अंकित धमीजा, हेमंत चुघ, दीपक मोंगा, सोनू अग्रवाल, कृष्ण ढाका, मनोज कुमार, मंजू बत्रा, ललिता,सुनीता छाबड़ा, नीतू खन्ना, पुष्पा, कैलाश, सुदेश, सुनीता मुटेजरा, नीलम, दर्शना, नीटा ग्रोवर, बिमला, प्रवीण, कांता, बिमला, श्लोचना सहित फतेहाबाद जोन की समस्त साध-संगत सहित शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। नामचर्चा समाप्ति के बाद साध-संगत को प्रसाद एवं लंगर का वितरिण भी किया गया। नामचर्चा के दौरान समस्त साध-संगत को चंद मिनटों में ही प्रसाद व लंगर का वितरण कर दिया गया। जगह-जगह पानी की व्यवस्था की गई थी। आपात चिकित्सा सेवा की साध-संगत द्वारा व्यवस्था की गई थी। ट्रैफिक व्यवस्था भी काबिले तारीफ थी। इसके अलावा करोना वैक्सीन कैंप भी लगाया गया।

We were yours sachkahoon

पूज्य गुरु जी पर अंतिम श्वास तक रहेगा दृढ़ विश्वास: राकेश बजाज

नामचर्चा के दौरान पहुंचे 45 मैंबर राकेश बजाज ने कहा कि हमें अपने सतगुरु पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर पूरा दृढ़ विश्वास है और अंतिम श्वास तक ऐसे ही रहेगा। इस पर हजारों की संख्या पर पहुंची साध-संगत ने एक स्वर में दोनों हाथ ऊपर उठाकर सतगुरु जी पर दृढ़ और अटूट विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों को साध-संगत हमेशा करती रहेगी, उन्होंने कहा कि साध-संगत पूरी एकजुटता के साथ सतगुरु जी की पावन प्ररेणा से मानवता भलाई कार्य कर रही है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने करोड़ों लोगों का नशों सहित अन्य बुराईयां छुड़वाकर उनके घरों में खुशियां से महकाया है।

‘पूज्य गुरु जी ने हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया, सभी धर्मों का सम्मान किया’

नामचर्चा को संबोधित करते हुए राज कुमार कामरा, अमरजीत 45 मैंबर ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया है और सभी धर्मों का सम्मान किया है। पूज्य गुरु जी की प्ररेणा का ही कमाल है कि आज साध-संगत भूखों को खाना खिलाना, गरीबों को मकान बनाकर देना, गरीब परिवार की बेटियों की शादी करवाना, वेश्यवति की दलदल में फंसी युवतियों को बाहर निकालकर उनका उपचार करवाना और समाज की मुख्याधारा में लाना, रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान, शरीरदान सहित मानवता भलाई के 135 कार्यों को निरंतर कर रही है। आज भी हम पूज्य गुरु जी के अडोल आशिक है, हमारा दृढ़ विश्वास सदा अपने पूज्य गुरु के प्रति बना रहेगा। साध-संगत अब दोगुनी रफ्तार के साथ मानवता भलाई के कार्य करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।