पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। Panipat News: “हम अपने विद्यार्थियों को बेहतर जीवन जीने का तरीका सिखाते हैं।” ये शब्द डी० ए० वी० कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के प्रधान एवं आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के प्रमुख डॉ० पूनम सूरी ने महात्मा हंसराज के जन्मदिवस पर आयोजित ‘समर्पण दिवस’ के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में कहे। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि देश भर में फैले डी०ए०वी० शिक्षण संस्थान अपने विद्यार्थियों को नैतिक दृष्टि से सुदृढ़ बनाने के काम में संलग्न है। Panipat News
देश और दुनिया का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें हमारे विद्यार्थी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हों। हमारा 138 साल का उपलब्धियों से भरपूर गौरवशाली इतिहास है। देश की आजादी की लड़ाई हो, खेल-कूद का मैदान हो या प्रयोगशालाएं, आकाश की ऊँचाई हो या समुद्र की गहराई हमारे विद्यार्थी अपने हुनर के कारण सबसे आगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ‘समर्पण दिवस’ का आयोजन हम उन मूल्यों के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित करने के लिए करते हैं जो महात्मा हंसराज और उनके साथियों ने तय किए थे। आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा और डी० ए० वी० कॉलेज मैनेजिंग कमेटी प्रति वर्ष देश के विभिन्न भागों में महात्मा हंसराज की पावन जयंती को ‘समर्पण दिवस’ के रूप में मनाती है। Panipat News
20 अप्रैल 2024 को महात्मा हंसराज की 161वीं पावन जयंती का आयोजन डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, थर्मल कॉलोनी, पानीपत (हरियाणा) के विशाल और हरे-भरे परिसर में आयोजित किया गया। इस आयोजन में डी०ए०वी० संस्थाओं से जुड़े विद्यार्थी, शिक्षक, प्रिंसिपल एवं अभिभावक हजारों की संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षा एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले डी०ए०वी० संस्थाओं के तीन प्रिंसिपलों को ‘महात्मा हंसराज सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आर्य समाज के विद्वानों और संन्यासियों को भी समाज में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ‘डी०ए०वी० स्पोर्टस’ में विशिष्ट प्रतिभा प्रदर्शित करके पदक जीतने वाले देश भर के विभिन्न डी०ए०वी० संस्थाओं के 1650 से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही डी०ए०वी० द्वारा आयोजित विभिन्न ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 13 विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। ‘समर्पण दिवस’ में महात्मा हंसराज की पावन जयंती पर उनकी स्मृति में भारत सरकार के ‘डाक विभाग’ ने ‘विशेष डाक टिकट’ जारी किया। Panipat News
प्रसिद्ध संन्यासी स्वामी ऋतस्पति परिव्राजक ने आयोजन में अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा, आर्य समाज और डी०ए०वी० संस्थान देश को आगे बढ़ाने, चारित्रिक दृष्टि से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इस आयोजन में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के प्रमुख पत्रों में ‘आर्य जगत’ तथा ‘आर्यन हेरिटेज’ के महात्मा हंसराज विशेषांक का विमोचन भी किया गया। समर्पण दिवस समारोह में डॉ० वीरेंद्र अलंकार द्वारा रचित कृति ‘हंस मानसम्’ का भी लोकार्पण संपन्न हुआ। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। महात्मा हंसराज के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका ‘तपोनिधि महात्मा हंसराज’ मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इस नृत्य नाटिका में लगभग 3000 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। नृत्य-नाटिका के माध्यम से महात्मा हंसराज के जीवनवृत्त के विभिन्न पहलुओं की प्रस्तुति की गई। नृत्य नाटिका की रूपरेखा व तैयारी डी०ए०वी० कॉलेज मैनेजिंग कमेटी की निदेशक डॉ० निशा पेशिन के मार्गदर्शन व देख-रेख में संपन्न हुई। Panipat News
यह भी पढ़ें:– मकान की रेलिंग पर टिका विद्युत पोल, हादसे की आशंका