हमें बल्लेबाजी में सुधार करना होगाः कार्तिक

Dinesh Karthik

शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली करारी हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उनकी टीम को बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। बेंगलुरु ने एबी डीविलियर्स के 33 गेंदों में नाबाद 73 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत कोलकाता को 195 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी थी और उसे 82 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कार्तिक ने कहा, “एबी डीविलियर्स विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और उन्हें ऐसे मैदान पर रोकना कठिन है। उनकी पारी ने मैच का रुख पलटा। हमें कई चीजों को सही करना होगा और अपनी गलतियों से सीख लेनी होगी।

बल्लेबाजी ऐसा विभाग है जहां हमें सुधार की जरुरत है।” उन्होंने कहा, “हमारे पास अगले मुकाबले के लिए तीन दिन का वक्त है। यह आईपीएल काफी मजेदार है और कई टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर रही हैं। मेरे ख्याल से सभी कप्तानों के लिए ऐसा दिन आता है जब उनकी रणनीति के हिसाब से काम नहीं होते हैं और ऐसा दिन मेरे लिए बेंगलुरु के खिलाफ था। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा और अगले मैच की तैयारी कर रहा हूं।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।