नामचर्चा में जुलाना, सफीदों, पिल्लूखेड़ा ब्लॉकों से भारी तादाद में पहुंची साध-संगत
- मानवता भलाई कार्यों में निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे
जीन्द (सच कहूँ/चंदन)। ब्लॉक जींद के सेक्टर-8 स्थित संगत घर में नामचर्चा का आयोजन किया गया। कोविड़-19 के मद्देनजर साध-संगत ने नामचर्चा में मास्क, सेनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेंस का खास तौर पर ध्यान रखा। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास कुलदीप इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ की। इसके बाद पवित्र ग्रंथ में से विनती का शब्द लगाया। तत्पश्चात गांवों और शहर से आए कविराज भाईयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा में जुलाना, सफीदों, पिल्लूखेड़ा ब्लॉकों की संगत और जिम्मेवारों ने भी शिरकत की।
नामचर्चा में 45 मैंबर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इन्सानियत के मार्ग पर चलना और सभी का भला करना सिखाया है। साध-संगत पूज्य गुरु जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए निरंतर मानवता भलाई के 135 कार्य कर रही है और आगे और तेज गति से इन कार्यों को किया जाएगा। नामचर्चा में भारी संख्या में उमड़ी साध-संगत ने सतगुरु को हाजिर-नाजिर मानते हुए दोनों हाथ ऊपर उठाकर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ आस्था और विश्वास व्यक्त किया। नामचर्चा में 45 मैंबर विजय इन्सां जींद, रमेश वर्मा इन्सां उचाना, ऊषा इन्सां, मीना इन्सां आदि उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।