टोक्यो में हम रच सकते हैं इतिहास: सविता

Savita

(Hockey team goalkeeper savita)

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की अनुभवी गोलकीपर सविता का कहना है कि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में टीम इतिहास रच सकती है। ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से होगा। गोलकीपर सविता ने कहा,‘हम टोक्यो में इतिहास रच सकते हैं। हमारी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मेल है।

  • हमने हाल ही में बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है
  • इससे हमारा अपने ऊपर आत्मविश्वास बढ़ा है।
  • अगर हम अपनी लय में खेले तो अगले साल जरुर पदक जीतेंगे।
  • सविता से पहले भारतीय पुरुष टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा था।
  • कि टीम अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में पदक हासिल कर सकती है
  • हॉकी में 40 साल का पदक गतिरोध तोड़ सकती है।
  • सविता ने कहा,‘ किसी भी खिलाड़ी के लिए ओलंपिक बहुत महत्वपूर्ण होता है।
  • टीम में हम सभी का सपना ओलंपिक में सिर्फ भाग लेना ही नहीं बल्कि देश के लिए पदक जीतना भी है।
  • 2016 रियो ओलंपिक में भाग लेना मेरे लिए काफी सुखद था।

भारतीय महिला टीम ओलम्पिक में अपने अभियान की शुरूआत 24 जुलाई को हॉलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी

(Hockey team goalkeeper savita)

भारतीय टीम को पूल ए हॉलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है जबकि पूल बी में आॅस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन, चीन और मेजबान जापान हैं। भारतीय टीम फिर 26 जुलाई को जर्मनी से, 28 जुलाई को ब्रिटेन से, 30 जुलाई को आयरलैंड से और 31 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। क्वार्टरफाइनल दो अगस्त को, सेमीफाइनल चार अगस्त को और कांस्य तथा स्वर्ण पदक मैच छह अगस्त को होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।