ब्लॉकों में निकाली गई जागो और पूज्य गुरु जी के भजनों पर जमकर नाचे डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु
- बोले-पूज्य गुरु जी पर हमारा विश्वास अटूट
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार दिवस की खुशियां चहुँओर देखने को मिल रही है। रात को जैसे ही घड़ी की सुई ने 12 के अंक को छुआ और 25 जनवरी का आगाज हुआ। इसके साथ ही साध-संगत ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के पवित्र नारे के साथ आसमां को गुंजायमान करते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को बधाई दी। रात को साध-संगत ने अपने घरों और मोहल्लों में पूज्य गुरु जी द्वारा स्वरबद्ध भजनों पर नाच गाकर खुशियां मनाई।
इसी कड़ी में हरियाणा के सरसा में ब्लॉक कल्याण नगर और शाह सतनाम जी पुरा में साध-संगत ने रात को पंजाबी संस्कृति के अनुसार जागो निकाली और ढोल की थाप पर खुशी का इजहार किया। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के ब्लॉकों के गली-मोहल्ले में भी सतगुरु जी के पावन अवतार दिवस पर एक पर्व जैसा नजारा देखने को मिला। खुशियों से सराबोर साध-संगत ने कहा कि हमारे लिए हमारा सतगुरु ही सब कुछ है, दुनिया इधर से उधर हो जाए, पर हमारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर अटूट विश्वास तिनके जितना भी कम नहीं होगा। बता दें कि साध-संगत को इस दिन को बड़े पैमाने पर मानवीय भलाई कार्यों को करके मनाया जाता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।