डाकघरों के काउंटरों पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध करवाए गए राखी लिफाफे व बॉक्स
Department of Post : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। डाक विभाग (Postal Department) की ओर से राखी पर्व पर बहनों की ओर से भाइयों को राखी भेजने के लिए अब विशेष वाटर प्रूफ (Waterproof envelopes) राखी लिफाफों के साथ-साथ राखी बॉक्स भी सभी डाकघरों के काउंटरों पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह राखी लिफाफे व राखी बॉक्स श्रीगंगानगर मण्डल (श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ जिलों) के सभी डाकघरों में ब्रिकी के लिए उपलब्ध रहेंगे। शनिवार को जंक्शन स्थित डाकघर में अधिकारियों की ओर से राखी लिफाफा व राखी बॉक्स का विमोचन किया गया। Post Office News
डाकघर के प्रधान डाकपाल मनोज भारी ने बताया कि छोटे राखी लिफाफा की कीमत 10 रुपए, बड़े राखी लिफाफा की कीमत 15 रुपए व विशेष राखी बॉक्स की कीमत 30 रुपए निर्धारित की गई है। राखी लिफाफे व राखी बॉक्स के अतिरिक्त डाक शुल्क के रूप में साधारण डाक शुल्क प्रति 20 ग्राम 5 रुपए, रजिस्ट्री शुल्क 21 रुपए व कुछ और अतिरिक्त शुल्क देकर राखी स्पीड पोस्ट व पार्सल भी करवाई जा सकती है। Rakhi
पार्सल शुल्क प्रति 500 ग्राम तक 19 रुपए है। जनसम्पर्क निरीक्षक पुरुषोत्तम कुक्कड़ ने बताया कि उक्त लिफाफे व बॉक्स वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ आकर्षक व अनोखे डिजाइन में विशेष रूप में बहनों के भाइयों के प्रति प्रेम व स्नेह को राखी के रूप में संजोकर सुरक्षित तरीके से पहुंचाएंगे। राखी लिफाफों व राखी बॉक्स के माध्यम से देश के दूरस्थ स्थानों व विदेशों में राखियां डाक विभाग के माध्यम से सुरक्षित तरीके से भेजी जा सकती हैं। इस मौके पर सहायक डाकपाल बचत बैंक बलवीर बराड़, सहायक डाकपाल मेल हनुमान भाटी व प्रबंधक डाक जीवन बीमा अरुण बंसल मौजूद रहे। Post Office News
Indian Railways : दुनिया के सबसे ऊंचे एवं खतरनाक रेलवे पुल चिनाब पर इस दिन दौड़ेगी उद्घाटन ट्रेन!