Watermelon: गर्मी की दस्तक के साथ बढ़ी तरबूज की बिक्री

Hanumangarh News

Watermelon Health Benefits: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गर्मी की दस्तक के साथ ही मौसमी फलों का बाजार में आना शुरू हो गया है। सीकर के तरबूज शहर में पहुंच गए हैं। इससे शहर में जगह-जगह तरबूज की रेहड़ी व स्टालें नजर आने लगी हैं। वहीं कुछ ही समय में पंजाब से भी तरबूज की आवक शुरू हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में भी रेहड़ी वाले बड़ी संख्या में तरबूज लेकर आने शुरू हो गए हैं। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है उसी प्रकार जिले की अधिकांश सडक़ों के किनारे भी तरबूज के बड़े-बड़े ढेर लगे दिखाई देने लगे हैं। तरबूज के साथ खरबूज व नारियल की बिक्री बढ़ गई है। Hanumangarh News

कम कीमत में मिलने वाले तरबूज से विभिन्न प्रकार के फायदे हैं। चिकित्सक बताते हैं कि तरबूज का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती। गर्मी के दिनों में डिहाइड्रेशन की परेशानी से तरबूज का सेवन कर बचा जा सकता है। क्योंकि इसमें विटामिन ए, बी, सी तथा आयरन प्रचुर मात्रा में मिलता है। तरबूज विक्रेता अमरदीप ने बताया कि वह सात-आठ साल से यह कार्य कर रहा है। वे सीकर व उत्तर प्रदेश से तरबूज-खरबूज मंगवाते हैं। नामधारी व सेंचुरी तरबूज 20 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेच रहे हैं। Hanumangarh News

सेंचुरी तरबूज 12 माह चलता है

तरबूज खाने से शरीर में पानी की पूर्ति होती है। तरबूज विक्रेता विजय कुमार ने बताया कि उसे यह कार्य करते 7-8 साल हो चुके हैं। वह टाउन में सेंट्रल पार्क के सामने तरबूज व खरबूज विक्रय करने का कार्य कर रहा है। गर्मी के मौसम में तरबूज व खरबूज की अच्छी बिक्री हो रही है। वर्तमान में सीकर से आने वाले माल की बिक्री हो रही है। 15 मई के बाद पंजाब के जालंधर क्षेत्र से माल मंगवाया जाएगा। नामधारी तरबूत साल में एक बार आता है जबकि सेंचुरी तरबूज 12 माह चलता है।

नारियल विक्रेता राजू ने बताया कि समुद्री इलाके जैसे तमिलनाडू, केरला, आंध्रा, गुजराज, बैंगलोर आदि से नारियल आता है। गर्मी के मौसम में नारियल पानी की अच्छी बिक्री हो रही है। 70 रुपए में एक नारियल बेचा जाता है। दो प्रकार के नारियल आ रहे हैं। इनमें एक में मलाई निकलती है जबकि दूसरा पानी वाला नारियल है। राजू ने बताया कि वह 35-37 साल से यह कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल के बाद नारियल पानी की बिक्री में इजाफा हुआ है। Hanumangarh News

Supreme Court: केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!