गांव तलवाड़ी में 2 वर्ष बाद फिर हुआ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू, पुलिस बल मौजूद

Jakhal
Jakhal गांव तलवाड़ी में 2 वर्ष बाद फिर हुआ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू, पुलिस बल मौजूद

जाखल (तरसेम सिंह)। पंजाब बॉर्डर के साथ लगते हरियाणा के जाखल कस्बे का गांव तलवाड़ी शनिवार को पुलिस छावनी में तबदील हो गया। गांव तलवाड़ी में पंचायत विभाग की ओर से ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू करवाया गया है। यहां पर पिछले करीब दो वर्ष पहले शुरू हुए गंदे पानी की निकासी को लेकर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य कुछ ग्रामीणों के विरोध के चलते ये प्रक्रिया अभी तक अधर में लटकी हुई थी। इस बार पुन विरोध की आशंका के देखते हुए पहले से ही सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट रसविंदर सिंह दुहन के नेतृत्व में जाखल थाना प्रभारी राधेश्याम के साथ करीबन 70 पुलिस के जवान व 30 से अधिक महिला पुलिसकर्मी की तैनात की गई है।

Guava Leaves: इन लोगों को जरूर खाना चाहिए अमरूद के पत्ते, फायदा जानकर आप भी हो जाओगे दंग

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि जाखल खंड के गांव तलवाड़ी में पंचायत विभाग की ओर से ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाना है। यहां गंदा पानी काफी समय से घग्गर नदी में जा रहा है। अब पंचायती जमीन पर जोहड़ खुदवाया गया है। यहां इस ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी की निकासी होगी। वहां गंदे पानी को ट्रीट करके सदुपयोग किया जाएगा। हालांकि पिछले साल भी इस काम को शुरू करवाने पंचायत विभाग की टीम गई थी। मगर ग्रामीणों के विरोध के चलते प्रक्रिया अधर में लटक गई थी।

इस दौरान जाखल थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था हेतू उनके साथ 70 पुलिस जवान और 30 से अधिक महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। हालांकि, भारी पुलिस बल देखकर अभी तक ग्रामीणों का विरोध नहीं हुआ है। वहीं नायब तहसीलदार राशविंदर सिंह ने बताया कि प्रशासन ने अपना काम शुरू करवा दिया है। अभी तक कोई विरोध नहीं हुआ क्योंकि पहले ही मैसेज कर दिए गए थे।