चार दिनों से पानी की सप्लाई बंद, वार्डवासी परेशान

Hanumangarh News
चार दिनों से पानी की सप्लाई बंद, वार्डवासी परेशान

पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य अधर में, आक्रोशित वार्डवासियों ने दर्ज कराया विरोध

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पेयजल पाइप लाइन शिफ्टिंग कार्य के चलते टाउन शहर के वार्ड 27, 28, 29, 30, 31 में पिछले चार दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही। इससे इन वार्डों के वाशिंदे परेशान हैं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की ओर से दो दिन तक पानी की सप्लाई बाधित होने का कहकर शुरू किया गया पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य शनिवार को चौथे दिन भी पूरा नहीं हो पाया था। Hanumangarh News

पाइप लाइन मिलान के कार्य में देरी से नाराज वार्डवासियों ने शनिवार को पवन मौर्य के नेतृत्व में वार्ड 29 में चल रहे कार्यस्थल पर एकत्रित होकर विरोध दर्ज करवाया। उनका कहना था कि बिना संसाधनों के विभाग ने काम तो शुरू कर दिया लेकिन अधिक समय लगने से वार्डवासी इस गर्मी के मौसम में पेयजल के बिना परेशान हैं। आक्रोशित वार्डवासियों ने पानी की सप्लाई के लिए आई दमकल और टैंकर को वापस भेज दिया। वार्डवासी सुरेन्द्र छाबड़ा ने बताया कि पीएचईडी अधिकारियों ने बिना किसी प्लानिंग के कार्य शुरू कर दिया। दो दिन का कहा गया था लेकिन चार दिन बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। Hanumangarh News

पानी की सप्लाई न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा

इस कारण पानी की सप्लाई न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर घरों में दो दिन के पानी का स्टोर किया गया था लेकिन वह पानी खत्म होने पर दो दिन से लोग परेशान हैं। शुक्रवार को वार्ड में दमकल की मदद से पानी की आपूर्ति की गई। इसके अलावा अन्य जगहों से पानी लाकर दैनिक जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं। पवन मौर्य ने कहा कि पाइप लाइन मिलान का कार्य धीमी गति से हो रहा है। विभाग के पास संसाधनों का अभाव है। पानी के बिना त्राहि-त्राहि मची हुई है। उन्होंने मांग की कि जल्द कार्य पूर्ण कर पानी की सप्लाई शुरू की जाए।

पीएचईडी जेईएन भीमसेन ने बताया कि पूर्व में बिछाई गई पाइप बार-बार लीकेज हो रही थी। उस पाइप को नगर परिषद के जरिए शिफ्ट करवाया गया है। दो-तीन घंटे में कार्य होने के बाद पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इस कार्य के कारण कल्याण भूमि क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित हुई है। शेष पूरे टाउन शहरी क्षेत्र में पानी की सप्लाई करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य दो दिन में किया जाना था लेकिन तकनीकी दिक्कत के कारण तय सीमा में कार्य नहीं हो पाया। Hanumangarh News

Common Entrance Exam: सामान्य प्रवेश परीक्षा-2024 कल