जल सप्लाई ठेका कर्मचारियों ने खाली बर्तन खटखटाकर निकाला रोष मार्च

Semi Naked Performance

संगठन के नेताओं ने अर्ध नग्न होकर सरकार और मैनेजमेंट के खिलाफ जताया रोष (Semi Naked Performance)

खुशवीर सिंह तूर पटियाला। जल सप्लाई और सेनिटेशन वर्कर यूनियन की ओर से अपने लगाए गए मोर्चे के सातवें दिन शहर में खाली बर्तन खटखटाकर रोष प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा संगठन के नेताओं की ओर से अर्ध नग्न होकर रोष प्रदर्शन कर अपनी, मांगों के लिए विभाग को जगाने का प्रयास किया गया। इस मौके नेताओं ने कहा कि विभाग मांगें मानने की टाल मटोल की नीति पर चल रहा है। राज्य अध्यक्ष सन्दीप कुमार और उप अध्यक्ष मनदीप सिंह अमृतसर ने कहा कि लंबे समय से विभाग में इन्नलिस्टमैंट और आउटसोर्सिंग के द्वारा काम करते फील्ड और दफ़्तरी स्टाफ को विभाग में रेगुलर करने की जगह टाल -मटोल की नीति अपनाई जा रही है।

 वर्करों पर काम कमीशन की सभी सुविधाएं लागू नहीं की जा रही, न ही पक्का किया जा रहा है

  • काम से लेकर तनख़्वाह तक सारी कार्रवाई आॅनलाईन हो रही है।
  • वर्करों को विभाग के कर्मचारी नहीं माना जा रहा।
  • इन वर्करों पर काम कमीशन की सभी सुविधाएं लागू नहीं की जा रही और न ही पक्का किया जा रहा है।
  • कैप्टन सरकार अपने किये वायदे से भाग रही है।
  • विभाग की मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने खाली बर्तन लेकर रोश मार्च किया।
  • जो मुख्य दफ़्तर पटियाला से नाभा चौंक होता हुआ लीला भवन तक पहुँचा।
  • वहां राज्य समिति नेताओं ने अपने शरीर के कपड़े उताकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया ।
  • सरकार और जल सप्लाई मैनेजमेंट का काली झंडियों के साथ प्रदर्शन किया व नारेबाजी की।

भ्रातृ भाव संगठन मैस्टरोल इम्पलायज यूनियन के नेता मेजर सिंह नाभा और निर्मल सिंह ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया। प्रैस सचिव जसवीर सिंह सीरा और कैशियर दविन्दर सिंह नाभा ने कहा कि यदि आने वाले दिनों में कर्मचारियों के रोजगार पक्का करने का ठोस हल न निकाला तो आगामी दिनों में मजबूर हो कर ओर तीखे संघर्ष किए जाएंगे। उन्होंने डिप्टी डायरैक्टर करमजीत सिंह की ओर से दी पत्र प्रसिडिंग संगठन ने रद्दी की टोकरी कह कर रद्द की और अग्नि भेंट की। इस मौके नेता रमेश, कश्मीर सिंह, गुरमीत मल्लेवाल, कुलदीप सिंह अमृतसर, विमल कुमार, रमनदीप सिंह, भुपेश दुबे, परमिन्दर, संजीव धवन, गुरविन्दर दोदा, मेजर सिंह सहित पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।