जल संसाधन मंत्री ने उपायुक्त, एसडीएम सहित मूनक-टोहाना पुल और मकरोड़ साहिब का किया दौरा
मूनक (सच कहूँ/मोहन सिंह)। पहाड़ी इलाकों और पंजाब में लगातार हो रही बारिश (Rain) के कारण जलाशयों में बढ़े जलस्तर के कारण किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है। यह बात जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने रविवार को जमीनी स्तर पर स्थिति का पता लगाने के लिए खनौरी-मूनक क्षेत्र में घग्गर नदी में जल स्तर का जायजा लेते समय कही। Moonak News
जल संसाधन मंत्री ने उपायुक्त जितेन्द्र जोरवाल एवं एसडीएम सूबा सिंह सहित विभाग के अधिकारियों के साथ मूनक-टोहाना पुल और मकरोड़ साहिब का दौरा किया। हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर जल संसाधन विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी जहां फील्ड में तैनात हैं, वहीं वह खुद भी जमीनी स्तर पर हालात का जायजा ले रहे हैं। मुख्यालय स्तर पर पहले ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा चुका है। इसके अलावा हर जिले में भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। सभी फील्ड अधिकारियों को जलस्तर एवं पानी छोड़े जाने की सूचना तत्काल दी जा रही है ताकि वे संबंधित विभाग एवं जिला प्रशासन को सचेत कर सकें।
मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा मानसून सीजन के पहले ही बाढ़ रोकथाम के कार्य किए गए हैं और आगे की स्थिति के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि संगरुर जिले में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से काम किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक बांधों का सवाल है, बांधों के अधिकतम स्तर तक संतोषजनक बफर उपलब्ध है। जिला सिविल और पुलिस प्रशासन तत्परता से जमीनी स्तर पर दौरा कर पूरी स्थिति का जायजा ले रहा है। विभाग के एक्सियन, एसडीओ और जेई जैसे फील्ड स्टाफ को पहले ही बता दिया गया है और वे संवेदनशील स्थानों पर नजर रख रहे हैं। मैदानी अमला जिला प्रशासन के साथ पूर्ण समन्वय में है। Moonak News
हेयर ने लोगों से अपने संबंधित जिलों के उपायुक्त कार्यालय से संपर्क करने की भी अपील की है ताकि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें बाहर निकाला जा सके। विभाग के कर्मचारियों को रात की चौकसी के साथ-साथ खेतों की निगरानी करने को भी कहा गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए खाली सीमेंट बैग तैयार रखने जैसे तत्काल उपाय पहले ही निर्देशित किए जा चुके हैं। Moonak News
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में बरसात से हाल खराब, कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह