पक्षियों की संभाल को गांव सलाना की साध-संगत का सराहनीय कदम
अमलोह (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लाक अमलोह के गांव सलाना की साध-संगत ने गर्मी के मौसम को देखते हुए ‘पक्षी उद्धार’ मुहिम के तहत पक्षियों के लिए पानी वाली सकोरे बांटे। ब्लॉक अमलोह के गांव सलाना की साध-संगत ने 106 के करीब पक्षियों के लिए मिट्टी से बने सकोरे बांटे, ताकि में पक्षी प्यासे न रहें। Welfare Work
यह भी पढ़ें:– Bathinda Jail या मोबाइलों की दुकान
पक्षी उद्धार मुहिम संबंधी जानकारी देते ब्लाक अमलोह के ब्लाक प्रेमी सेवक राजेन्द्र सिंह घुल्लूमाजरा ने बताया कि पूज्य गुरू जी द्वारा शुरू की गई ‘पक्षी उद्धार’ मुहिम के तहत गांव सलाना की साध-संगत द्वारा 106 पानी वाले सकोरे बांटे गए हैं ताकि गर्मियों के दिनों में पक्षी प्यासे और भूखे न रहेें और पक्षियों के अस्तित्व को बचाया जा सके। सकोरे बांटने की शुरूआत 85 मैंबर दौलत राम राजू इन्सां की की। Welfare Work
प्रेमी समितियों के सेवादारों गुरसेवक इन्सां, बलतेज इन्सां, पटवारी केसर सिंह इन्सां, डॉ. अवतार विर्क इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी ने मानवता भलाई के कार्य शुरू कर हम पर बहुत बड़ा परोपकार किया है और साध-संगत बढ़ चढ़कर मानतवा भलाई के कार्य कर रही है। इस मौके ब्लाक सलाना के पे्रमी सेवक कुलदीप सिंह, कुलवंत सिंह, राम सिंह, हैपी, रेशम सिंह, केसर सिंह, जितेन्द्र कुमार, गुरमुख सिंह, जसविन्द्र सिंह के अलावा बहनों में अमन वर्मा, गुरप्रीत कौर, सरबजीत कौर, ऊषा रानी, परमिन्दर कौर व साध-संगत मौजूद थी। Amloh News
क्या कहना है 85 मैंबर दौलत राम राजू इन्सां का | (Welfare Work)
पंजाब के 85 मैंबर दौलत राम राजू इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जरूरतमंदों के साथ साथ पशु-पक्षियों की भी संभाल कर रही है और आज ब्लाक अमलोह के गांव सलाना के सेवादारों द्वारा पक्षियों के लिए पानी वाले सकोरे बांटकर बहुत ही पुण्य का कार्य किया गया है। मैं पूज्य गुरू जी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं, जिनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए हम सभी सेवादार मानवता की सेवा में लगे हुए हैं।