Atal Bhujal Yojana: रानियां (सच कहूँ न्यूज़)। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय रानियां में अटल भूजल योजना के तहत खण्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य अटल भूजल योजना की पहचान, उसके महत्व और उपयोगिता को प्रसारित करना था। शिविर में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से अटल भूजल योजना के आई.ई. सी एक्सपर्ट पारुल ने अटल भूजल योजना के मुख्य प्रावधानों, उनके लाभ और अनुप्रयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अटल भूजल योजना को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन गिरते भूजल स्तर को बचाने के लिए सभी की भागीदारी का होना बेहद जरूरी है। Atal Bhujal Yojana
खारियां से सुखी प्रथम, चक्कां से ममता रानी द्वितीय व भून्ना से रेणु देवी रही तृतीय
भूजल विशेषज्ञ संजीत सिंह ने संबंधित विभागों के कर्मचारियों से भी अनुरोध किया कि वे अपने विभागों से भूजल प्रबन्धन से संबंधित योजनाओं को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि कम पानी लागत वाली फसलों को बढ़ावा मिले। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अटल भूजल योजना पंचकुला से राज्य स्तर नोडल अधिकारी प्रमोद जैन और कृषि विशेषज्ञ सैयद शहजाद रिजवी जी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल सिमित संसाधन है और पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
इस अवसर पर रानियां खंड की अटल जल ग्राम पंचायतों से गांव खारियां से जल सखी सुखी देवी ने प्रथम, गांव चक्कां से ममता रानी ने द्वितिय व गांव भून्ना से रेणु देवी ने तृतिय स्थान हासिल करने सहित अन्य सभी जल सखियों को नोडल अधिकारियों द्वारा प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया व उपस्थित सभी भूजल सहेली को भूजल संरक्षण करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर पारुल, संजीत सिंह, राकेश, हरी सिंह, बलदेव, नेकी राम, मंजीत, जतिन, अशोक, विपिन, आदि उपस्थित रहे। Atal Bhujal Yojana