हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र से होकर बहने वाली घग्घर नदी में पानी का प्रवाह लगातार तेज हो रहा है। नाली बेड में पानी प्रवाहित होने से धान उत्पादक किसान काफी उत्साहित हैं। नाली बेड में करीब 5000 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा है। टाउन में भद्रकाली मंदिर के पास बने कॉजवे पर पानी ओवरफ्लो होने पर यहां से आवागमन बंद कर दिया गया है। कॉजवे के पास पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं ताकि कोई कॉजवे से न गुजरे। कॉजवे पर करीब दो फीट पानी बह रहा है। उधर, भद्रकाली मंदिर के नजदीक घग्घर नदी पर आवागमन के लिए बने कॉजवे में पानी प्रवाह के साथ बड़ी मात्रा में फंसी कैली को निकालने का कार्य जेसीबी मशीन के जरिए लगातार किया जा रहा है।
कॉजवे के पानी प्रवाह में फंसी कैली परेशानी का सबब बन जाती है। उधर, प्रशासन की ओर से घग्घर नदी में पानी प्रवाह पर नजर रखी जा रही है। किसान धान में सर्वाधिक पानी घग्घर का ही उपयोग कर रहे हैं। कई किसानों ने पहले ट्यूबवैलों से खेतों में रोपाई अवश्य कर ली थी, अब घग्घर में पानी की आवक होते ही यह पानी उपयोग में ले रहे हैं। इस पानी से भूमिगत जल भी रिचार्ज हो रहा है। नाली बैड में लगे 34 ट्यूबवैल के जरिए भूजल रिचार्ज किया जा रहा है। इसके अलावा घग्घर बहाव क्षेत्र के आसपास किसानों की ओर से लगाए गए करीब 200 ट्यूबवैल के जरिए भूजल को रिचार्ज किया जा रहा है। इससे भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।