हमसे जुड़े

Follow us

13.6 C
Chandigarh
Tuesday, January 27, 2026
More
    Home देश पीएम मोदी के ...

    पीएम मोदी के सभास्थल और टेंट सिटी में भरा पानी, उद्घाटन से पहले बढ़ी दिक्कत

    kartarpur corridor

    शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी का कॉरिडोर का उद्घाटन और जनसभा का कार्यक्रम है | PM Narendra Modi

    • बारिश के चलते करतापुर के पैसेंजर टर्मिनल में पानी भरा, प्रशासन ने बंद किया

    डेरा बाबा नानक/गुरदासपुर (सच कहूँ न्यूज)। यहां गुरुवार रात हुई बारिश के बाद करतापुर कॉरिडोर उद्घाटन के कार्यक्रम स्थल में पानी भर गया। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां से कॉरिडोर का उद्घाटन करना है। कार्यक्रम स्थल के साथ ही संगत के ठहरने के लिए पंजाब सरकार की ओर से तैयार करवाई गई टेंट सिटी, यात्री टर्मिनल, कंट्रोल रूम में भी पूरी तरह पानी भर गया। ऐसे में यहां अब जनसभा होने पर संशय खड़ा हो गया है।

    डेरा बाबा नानक में बने पैसेंजर टर्मिनल को सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया गया। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है। साथ ही, टर्मिनल से 7 किलोमीटर पहले शिकार माछिया ग्राउंड में भी पानी भर गया है। यहां मोदी को जनसभा को संबोधित करना है। यहां टेंट उखड़ गए हैं। सुरक्षा कारणों से सुरक्षाबलों ने यहां फोटो खींचने पर पाबंदी लगा दी है।

    पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के सभा स्थलों में पानी भरने के चलते अब यहां रैलियां होने पर संशय खड़ा हो गया है। संगत के ठहरने के लिए पंजाब सरकार की ओर से तैयार करवाई गई टेंट सिटी पूरी तरह से पानी से भर गई है। इन टेंटों में रहने के लिए आए हुए यात्री अपना सामान उठाकर वैकल्पिक स्थानों की तलाश करते नजर आए। हालांकि उन्हें आस-पास के गांव के स्कूलों में जगह दी गई थी।

    सुरक्षा कारणों से पैसेंजर टर्मिनल को किया बंद

    पैसेंजर टर्मिनल को सुरक्षा कारणों के चलते पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है। इसके अलावा डेरा बाबा नानक से सात किलोमीटर पहले सीमा सुरक्षा बल की 12 बटालियन के शिकार माछिया मुख्यालय ग्राउंड में भी पानी भर गया है। इसी ग्राउंड में मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां टेंट उखड़ गए हैं। सुरक्षा कारणों से सुरक्षा कर्मियों ने यहां फोटो खींचने पर पाबंदी लगा दी है।

    पहली ही बारिश में धंसी कॉरिडोर की ड्रेन | PM Narendra Modi

    • करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किए गए करतारपुर कॉरिडोर की
    • ड्रेन पहली ही बारिश में कई जगह से धंस गई है।
    • निर्माण कार्य में प्रयोग की गई सामग्री पर संगत ने सवाल खड़े किए हैं।
    • लोगों में इसे लेकर रोष भी पाया जा रहा है।
    • फतेहगढ़ चूडियां से आए श्रद्धालु जोबनप्रीत, प्रकाश सिंह, हरप्रीत सिंह,
    • मनदीप सिंह, कोमलप्रीत सिंह का कहना है कि
    • कॉरिडोर की ड्रेन के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग की गई है।
    • इस कारण पहली बारिश में ही ड्रेन धंस गई। दुनिया भर से संगत कॉरिडोर को देखने आ रही है
    • लेकिन बारिश ने निर्माण करने वाली कंपनी के काम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।