इस्सोपुर खुरगान सोसाइटी के कार्यालय में भरा पानी, प्रदर्शन

Kairana News
Kairana News: इस्सोपुर खुरगान सोसाइटी के कार्यालय में भरा पानी, प्रदर्शन

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव मलकपुर में स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति इस्सोपुर खुरगान के कार्यालय प्रांगण में निकासी की समूची व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी भर गया। जलभराव से आक्रोशित किसानों ने समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है। Kairana News

बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति इस्सोपुर खुरगान का कार्यालय गांव मलकपुर में स्थित है। मंगलवार दोपहर के समय क्षेत्र में हुई बारिश से सोसाइटी प्रांगण में निकासी की समूची व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी भर गया। बताया गया है कि सोसाइटी प्रांगण में जलभराव की समस्या विगत कई वर्षों से है, जिसका आज तक कोई समाधान नही हुआ है। जलभराव के चलते सोसाइटी में रखे बीज, खाद, अनाज व धान आदि पानी से खराब हो जाते है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराएं जाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं, इमरान अली, खुर्शीद प्रधान, अब्दुल रहीम, विनोद सैनी, सरवन कश्यप, गय्यूर हसन, मोहब्बत अली, मुरसलीन, सालिम प्रधान, मतलूब, वैसर, जावेद, आलीशान आदि किसानों ने प्रदर्शन करते हुए जलभराव की समस्या का निवारण कराए जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बैनामा लेखकों को हिरासत में लिए जाने पर जताया आक्रोश